पिच का रोना रो रहे थे स्टोक्स, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने बैटिंग पर क्लास लगा दी!
भारत ने इंग्लैंड को उसी के घर पर 336 रन से मात देकर इतिहास रच दिया. इस हार के बाद बेन स्टोक्स ने पिच को लेकर ऐसा बयान दिया जो कि उनके दोगले होने का सबूत है.

एजबेस्टन की हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने पिच का रोना शुरू कर दिया है. मेजबान होने के बावजूद उन्हें लगता है कि एजबेस्टन की पिच भारत के मुफीद थी. भारत में तो इस बयान की आलोचना हो ही रही है, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया भी स्टोक्स का मजाक उड़ाने में पीछे नहीं है.
स्टोक्स ने एजबेस्टन में मिली हार के बाद कहा,
बेन स्टोक्स खुद करते थे फ्लैट पिच की मांगजैसे-जैसे यह खेल आगे बढ़ता गया, विकेट वैसा नहीं रहा जैसा पहले था. यह शायद भारत के लिए ज्यादा अनुकूल था. हमने सब कुछ आजमाया, प्लान बदले, लेकिन जब कोई टीम आपके ऊपर हावी हो, तो वापसी करना मुश्किल होता है.
भारत की जीत के बहाने ऑस्ट्रेलिया ने एशेज से पहले अपना माइंड गेम शुरू कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया मीडिया हाउस ने स्टोक्स के पिच को दिए बयान का पोस्टमार्टम कर डाला. उन्होंने बताया कि जिन स्टोक्स को आज बैटिंग फ्रेंडली पिच से परेशानी हो रही है उन्हीं स्टोक्स ने साल 2023 एशेज सीरीज के दौरान कहा था कि उन्हें बैटिंग विकेट चाहिए ताकी टीम तेजी से रन बना सके. स्टोक्स की कप्तानी में ही इंग्लैंड में ऐसी पिच बन रही हैं. लेकिन इस बार जब बैजबॉल फ्लॉप रहा और इंग्लैंड को हार मिली तो कप्तान स्टोक्स पिच को ही जिम्मेदार बताने लगे.
यह भी पढ़ें- महिला पहलवान का सम्मान करने विनेश के 'घर' पहुंचे थे बृजभूषण, खाप पंचायतों ने मोर्चा खोल दिया
बल्लेबाजी में भी कुछ खास नहीं कर पाए हैं स्टोक्सस्टोक्स की बल्लेबाजी की भी काफी आलोचना की गई. स्टोक्स का बल्ला पिछले दो साल से शांत से है. उन्होंने अपना पिछला शतक 2023 की एशेज सीरीज के दौरान लगाया था. जनवरी 2024 के बाद से उन्होंने 28 पारियों में 26.80 की औसत से 697 रन बनाए हैं. इस दौरान स्टोक्स स्पिनर्स के खिलाफ काफी संघर्ष करते हुए दिखाई दिए. 2024 की शुरुआत से अब तक वो 25 बार आउट हुए हैं जिसमें से 16 बार स्पिनर्स का शिकार बने. स्पिनर्स के खिलाफ उनका औसत केवल 18.43 का है.
वीडियो: Bazball वाले बेन स्टोक्स को माइकल वॉन ने सही से हौंक दिया है!