The Lallantop
Advertisement

वैभव सूर्यवंशी से धोनी-कोहली ने क्या कहा था? पता चल गया

MS Dhoni ने इस छोटे से डायनामाइट को देखा और तारीफों के पुल बांध दिए. Virat Kohli ने भी बड़ी बात कही दी.

Advertisement
What Virat Kohli, MS Dhoni Told Vaibhav Suryavanshi Before he Smashed Maiden IPL Ton
कोहली ने वैभव को न सिर्फ बल्लेबाजी के कुछ टिप्स दिए, बल्कि ज़िंदगी का भी एक बड़ा सबक सिखाया. (फोटो- PTI)
pic
प्रशांत सिंह
29 अप्रैल 2025 (Published: 06:08 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL 2025 में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Sooryavanshi) ने ऐसा धमाका किया कि उनकी चर्चा रुकने का नाम नहीं ले रही. राजस्थान रॉयल्स (RR) का इस "बेबी" बल्लेबाज ने गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ 35 गेंदों में शतक जड़ दिया. ये IPL इतिहास में किसी भारतीय का सबसे तेज शतक है. इतना ही नहीं वैभव अब दुनिया के सबसे कम उम्र के T20 सेंचुरी लगाने वाले प्लेयर भी बन गए हैं. कई रिकॉर्ड बनाने वाले वैभव इस धमाकेदार पारी से पहले भारत के स्टार बैटर विराट कोहली (Virat Kohli) और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) से मिले थे. दोनों ने उन्हें कुछ खास टिप्स भी दी थीं.

धोनी की "बेबी" वाली तारीफ

GT के खिलाफ इस मैच से पहले वैभव को दो बड़े मौके मिले, जब वो धोनी और कोहली से मिले थे. CSK के खिलाफ मैच के बाद बिहार का ये लड़का एमएस धोनी से मिला था. धोनी ने इस छोटे से डायनामाइट को देखा और तारीफों के पुल बांध दिए. धोनी ने उनकी क्या बात हुई, इसका खुलासा RR के टीम मैनेजर रोमी भिंडर ने किया. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक भिंडर ने बताया,

धोनी ने कहा कि तुम्हारे पास तो टीम में बेबी है! ये बेबी ऐसे शॉट मार रहा है जैसे कोई बड़ा और मैच्योर खिलाड़ी.

कोहली का ज्ञान

भिंडर ने बताया कि वैभव स्टार बैटर विराट कोहली ने भी मिले थे. कोहली ने न सिर्फ बल्लेबाजी के कुछ टिप्स दिए, बल्कि ज़िंदगी का भी एक बड़ा सबक सिखाया. भिंडर ने कहा,

वैभव को विराट कोहली बहुत पसंद हैं. उन्होंने विराट से मुलाकात की और कुछ टिप्स शेयर किए. विराट ने उन्हें ये भी बताया कि कैसे जमीन से जुड़े रहना है और कैसे विनम्र रहना है और कड़ी मेहनत करनी है.

35 गेंदों में शतक, 11 छक्के

28 अप्रैल 2025 को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में RR को GT के 210 रनों का पीछा करना था. शुभमन गिल ने 84 और जोस बटलर ने 26 गेंदों में अर्धशतक लगाया था. लेकिन वैभव जब क्रीज पर आए, तो ये स्कोर भी छोटा था. चौथे ओवर में इशांत शर्मा के ओवर में वैभव ने 28 रन ठोक दिए. तीन छक्के, दो चौके! फिर डेब्यूटेंट करीम जनत आए. उनके ओवर में वैभव ने 30 रन बटोरे. 17 गेंदों में अर्धशतक, 35 गेंदों में शतक. कुल 38 गेंदों में 101 रन बना डाले. उनके अलावा यशस्वी जायसवाल ने 40 गेंदों में नाबाद 70 रनों की पारी खेली. RR ने 15.5 ओवर में ही टारगेट हासिल कर लिया.

वीडियो: उम्र 14 साल, लेकिन कमाल ऐसा कि बड़े-बड़े दिग्गज तारीफ करते नहीं थक रहे

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement