धोनी से पिच पर डांट खाने के बाद मनीष पांडेय बोले, वो जाग गए थे
मनीष के दिमाग पर ये टूर इतना हावी था कि उन्हें डॉक्टर के पास जाना पड़ा था.
Advertisement

धोनी से डांट खाने की वजह मनीष पांडेय ने बताई है.
पहले वो वीडियो देखें, यादें ताजा हो जाएंगी-
MS Dhoni abusing Manish Pandey becomes an Internet Sensation. The memes will leave you in splits it's very rare when captain cool😎 gets captain hot 🔥 @msdhoni
— Hari charan (@Haricharan_gv) February 23, 2018
#Dhoni
#dhoni
#manishpandey
pic.twitter.com/U8613wovLf
मगर ऐसा क्यों हुआ? मनीष पांडेय को क्यों डांट खानी पड़ी? इसका जवाब मैच के बाद मनीष पांडेय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मिल जाता है. मनीष ने बताया कि उन पर कितना प्रेशर है. वो बोले- अपने लिए मौकों का इंतजार करना वाकई काफी मुश्किल है. ये आपके दिमाग पर हावी हो जाता है. इस टूर पर ये मेरे दिमाग पर और हावी रहा. इसके लिए डॉक्टर से ट्रीटमेंट तक लेना पड़ा. पर यही क्रिकेट है. आपको चांस का इंतजार करना पड़ता है. वो भी टीम इंडिया में खेलने के लिए जिसमें एक से एक दिग्गज भरे पड़े हैं. तो मेरी कोशिश यही है कि मैं कुछ अच्छा कर सकूं.
वो अपने बैटिंग ऑर्डर पर भी बोले. कहा- जब भी मुझे नंबर 4 पर खेलने को मिला तो मैंने परफॉर्म किया. हालांकि कई बार बैटिंग कॉम्बिनेशन के चलते मुझे नंबर 5 पर खेलना पड़ा. मैं इस पर भी अच्छा खेलने की कोशिश कर रहा हूं. मुझे लगता है कि मैं अभी और अच्छा कर सकता हूं. वैसे भी नंबर 5 पर रैना और युवराज जैसे खिलाड़ी खेले हैं. उनकी जगह लेना इतना आसान नहीं है. बस मुझे कुछ और मौकों की जरूरत है.
वनडे सीरीज में टीम में होने के बावजूद खेलने का मौका न मिलने का मलाल भी पांडेय को है. वो बोले मैं खेलने का इंतजार कर रहा था. पर मुझे मौका नहीं मिला. इसलिए मुझे टी20 में खेलने का भी इंतजार था. मैं इस मौके को नहीं गंवाना चाहता था. पहले टी20 में मैंने जरूर धीमी पारी खेली. वो बोले- ऐसा होता है जब आप लंबे समय के इंतजार के बाद खेल रहे हों. ये बात मेरे दिमाग पर हावी थी. मगर सेंचुरियन में मैंने पहली ही बॉल से चांस लेना शुरू कर दिया. मैं आगे भी ऐसा ही खेलना चाहूंगा.

मनीष पांडेय ने 79 रन बनाए थे.
पांडेय धोनी की पारी की तारीफ करना भी नहीं भूले. उन्होंने अपनी पारी और 188 के स्कोर का पूरा क्रेडिट धोनी को दिया. हंसते हुए बोले- धोनी जाग गए थे. ये उनका चांस था. लोवर ऑर्डर में वो सबसे बेस्ट खिलाड़ी हैं. कुछ ओवर रुकने के बाद वो बॉलरों पर हावी हो जाते हैं. फिर वही होता है जो हुआ. प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो देखने के लिए क्लिक करें.
ये भी पढ़ें-
युजवेंद्र चाहल के ये चार ओवर सही में ऐतिहासिक हैं
वो पारी देख लीजिए जो हमारे हाथ से जीत छीन ले गई
धोनी को इतने गुस्से में किसी को डांटते हुए आपने आख़िरी बार कब देखा था?
‘धोनी खेल नहीं पा रहा है’ बोलने वाले ये देख लें
लल्लनटॉप वीडियो देखें-