दिनेश कार्तिक ने बताया- आखिरी गेंद से पहले वो क्या सोच रहे थे?
कार्तिक ने हर उस सवाल का जवाब दिया, जो आप उनसे पूछना चाह रहे होंगे.
Advertisement

दिनेश कार्तिक ने अपनी ऐतिहासिक इनिंग के बारे में मजेदार बातें बताईं.
1. जब आखिरी बॉल पर छक्का मारा तो क्या लगा था चला जाएगा या कोई शंका थी?
कार्तिक - मुझे पता था कि मैंने कनेक्ट तो सही किया है पर ये काफी फ्लैट है. श्रीलंका के ग्राउंड वैसे भी बड़े हैं. पर मुझे लग यही रहा था कि ये छक्का जा रहा है क्योंकि बॉल मेरे बल्ले के बीचोंबीच लगी थी. साथ ही मेरा बल्ला घूमा भी नहीं था. पर क्योंकि ये काफी फ्लैट था इसलिए मन में थोड़ी शंका तो थी ही. हालांकि ये गिरा जाकर बाउंडरी रोप के थोड़ा आगे जाकर.

दिनेश कार्तिक ने 9 गेंदों पर 28 रन बनाए थे.
2. रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस में बता रहे थे कि आप बैटिंग में और नीचे भेजे जाने से गुस्सा हो गए थे?
कार्तिक - गुस्सा कहना गलत होगा, पर मैं चौंक जरूर गया था. पूरे टूर्नामेंट में मैंने नंबर 6 पर बल्लेबाजी की थी. फिर ऐसे वक्त पर शंकर को ऊपर जाते देख मुझे थोड़ा झटका लगा था. रोहित के साथ मेरी अच्छी पटरी खाती है. उनकी कप्तानी में मैंने आईपीएल खेला और जीता है. मैं उन पर काफी भरोसा करता हूं. वो भी मेरी एक क्रिकेटर के रूप में इज्जत करते हैं. वैसे मैं यहां थोड़ा निराश जरूर हुआ था. मेरे मन में था- कि क्या आप श्योर हैं शंकर को ऊपर भेजने के लिए, ये जानते हुए भी कि उन्होंने टूर्नामेंट में अभी तक बैट नहीं किया है. हालांकि मुझे लगता है कि इसके पीछे जरूर कोई वजह होगी.
3. आप बैटिंग पर आते वक्त क्या सोच रहे थे?
कार्तिक - मैं बस हर बॉल पर बाउंडरी मारने की सोच रहा था. इसके अलावा कोई चारा भी नहीं था. जाने से पहले मैं फील्डिंग कोच आर श्रीधर के बगल में बैठा था. वो बस यही कह रहे थे कि एक-दो बड़े ओवर की जरूरत है. पर जब मेरी बारी आई तो दोनों ही बड़े ओवरों की जरूरत थी. हर एक बॉल कीमती थी तब. सो मारने के अलावा कोई और चारा नहीं था.

दिनेश कार्तिक बोले- इस इनिंग का उन्हें लंबे वक्त से इंतजार था.
4. ये बता सकते हैं कि पहली ही बॉल पर छक्का कैसे मारा?
कार्तिक - पिछला गेम जो मैंने खेला था, उसमें रूबेल हुसैन ने मुझे यॉर्कर डाली थी. वो रिवर्स स्विंग भी कर रही थी. मुझे पता था कि वो इस बार भी यॉर्कर डालेंगे. इसीलिए मैं क्रीज के थोड़ा आगे खड़ा हुआ ताकि बॉल के नीचे आसानी से मेरा बैट आ जाए. आमतौर पर मैं क्रीज के अंदर खड़ा होता हूं. मगर यहां मेरे मन में यही था कि बॉल को ऐसे कनेक्ट करना है कि एलिवेशन मिल सके. और यही हुआ भी. मैंने लॉन्ग ऑन पर कायदे का शॉट लगाया.
5. जब आखिरी ओवर में 12 रन चाहिए थे तो शंकर को क्या समझाया?
कार्तिक - तब हमें बस एक बड़ा हिट चाहिए था और मैच हमारे पाले में आ जाता. सो मैंने शंकर ये यही कहा कि बाउंडरी मारने की कोशिश करो. जितना मार्जिन कम होगा उतना बांग्लादेश पर प्रेशर बढ़ेगा. पहले शंकर ने एक चउवा मारा और फिर एक सिंगल लिया. मेरे पास फिर जो गेंद आई वो एक पर्फेक्ट यॉर्कर थी सो एक ही रन बना. उसे बाद शंकर आउट हो गए. तब मैंने यही सोचा कि मुझे अपना बेस्ट शॉट खेलना है.

जीतने के बाद कार्तिक को सबने घेर लिया था.
6. आखिरी बॉल, पांच रन चाहिए थे...उसके बारे में बताइये?
कार्तिक - आखिरी बॉल पर मैं छक्का मारने के लिए तैयार था. मैं बस यही सोच रहा था कि सौम्य सरकार यॉर्कर डालने की कोशिश करें और उसे मिस कर दें. बॉलर यॉर्कर पर ही वैसे भी ज्यादातर भरोसा करते हैं. जो बॉल आई उसकी अच्छी बात ये थी कि वो थोड़ा वाइड थी. सो मेरे पास जितनी भी ताकत थी, वो मैंने उसमें लगा दी. ये अच्छा कनेक्ट हुआ. वो मेरे लिए एक बेहद खास लमहा था. टीम का आना और मेरे साथ जश्न मनाना. ये बहुत खास था.
7. किसी और ने ये विनिंग छक्का मारा होता तो उछल कूद मचा दी होती, मगर आप तो शांत रहे. ऐसा क्यों?
कार्तिक - मैंने ये हमेशा देखा है कि जब जश्न की बारी आती है तो मैं वो नहीं होता जो लोग देखना चाहते हैं. मैं शर्मा जाता हूं और चिल्लाकर या गुस्सा दिखाकर अपनी खुशी नहीं जाहिर कर पाता. मुझसे लोग अकसर पूछते हैं कि मैं उछला क्यों नहीं. तुमने सब फेंक क्यों नहीं दिया. तुमने नागिन डांस क्यों नहीं किया. ये, वो. मैं जैसे करता हूं, वैसे ही कर सकता हूं. मैंने बस उस लम्हे का मजा लिया. हो सकता है कि मैं किसी दिन दूसरी तरह से जश्न मनाऊं.

कार्तिक की ये इनिंग कभी न भूलने वाली है.
8. सोशल मीडिया पर आपके यार-दोस्त यही कह रहे थे कि चौदह साल के करियर में आपको इसी मैच का इंतजार था?
कार्तिक - मैं इसके बारे में तब से सोच रहा था जब से मैंने खेलना शुरू किया. मैं हमेशा कुछ ऐसा ही करना चाहता था जो मैंने 18 मार्च को किया. टीम में हमारे ट्रेनर हैं बसु जो पिछले 17-18 साल से मेरे दोस्त हैं. वो अकसर मुझसे पूछते थे - ऐसा कितनी बार हुआ है कि तुम मैदान से एक चैंपियन की तरह मैच जिताकर लौटे हो? मैं हमेशा इसके जवाब के बारे में सोचता था. अब ये हो गया. बसु काफी खुश हैं.
ये भी पढ़ें-
क्या है NIDAHAS ट्रॉफी जिसे दिनेश कार्तिक उठा लाए?
दिनेश कार्तिक ने दिन में ही भविष्यवाणी कर दी थी – मैच में शाम को कूटूंगा
बांग्लादेश को अकेले दम ध्वस्त करने वाले कार्तिक ने 11 साल में सिर्फ 19 मैच खेले हैं
रोहित शर्मा ने जीत के बाद जो किया, श्रीलंका में अब उनकी मूर्तियां लग जाएंगी!
IND vs BAN : ठाकुर ने नागिन डांस का जवाब चीतासन से दिया है
लल्लनटॉप वीडियो देखें -