World cup टीम के बाद युवराज क्या बोले जो सहवाग को आकर समझाना पड़ गया?
Worldcup 2023 से पहले Yuvraj Singh टेंशन में, Virender Sehwag ने मारा छक्का...

युवराज सिंह (Yuvraj singh). World cup 2011 के स्टार परफॉर्मर. पूरे टूर्नामेंट के दौरान युवराज ने बेहतरीन ऑलराउंड खेल दिखाया था. और इंडियन टीम को चैंपियन बनाने में उनका रोल बेहद ही अहम रहा था. इस साल फिर वर्ल्ड कप (World cup 2023) होने जा रहा है. जिसमें अब महीने भर से भी कम का समय बचा है. लेकिन इससे पहले युवराज को इंडियन टीम को लेकर कुछ चिंता सता रही है. और उनकी चिंता को दूर किया है वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने.
दरअसल युवराज ने वर्ल्ड कप से पहले ट्वीट कर इंडियन टीम को लेकर कुछ चिंता जाहिर की थी. जिसका मजेदार जवाब देते हुए सहवाग ने लिखा,
'युवराज भाई. बात प्रेशर की है, तो इस बार हम प्रेशर लेंगे नहीं, देंगे. वो भी चैंपियंस की तरह. पिछले 12 साल में, होस्ट टीम ही वर्ल्ड कप जीती है. 2011 में भारत ने घरेलू मैदान पर जीत हासिल की. 2015 में ऑस्ट्रेलिया ने अपने देश में जीत हासिल की और 2019 में इंग्लैंड ने इंग्लैंड में जीत हासिल की. अब 2023 में हम तूफान मचाएंगे.'
अब ये भी जान लीजिए कि युवराज ने क्या लिखा था? युवराज ने लिखा,
‘हम सब 2011 वर्ल्ड कप का रिपीट चाहते हैं. लेकिन 2011 में टीम इंडिया ने काफी दबाव में अच्छा प्रदर्शन किया था. एक बार फिर 2023 में भी हम पर प्रदर्शन करने का दबाव है. क्या हमारे पास उतना समय है कि हम चीजों को जल्दी से बदल सकते हैं? क्या हम इस दबाव को इस्तेमाल कर गेमचेंजर बन सकते हैंं?’
ये भी पढ़ें: 'बहुत कूटा भाई...', निकोलस पूरन और रसेल के छक्के देख वेस्टइंडीज हिल गया!
युवराज सिंह जता चुके हैं चिंताइससे पहले भी युवराज सिंह ने भारत के वर्ल्ड कप जीतने के सवाल को लेकर कहा था कि वो इसको लेकर निश्चित नहीं हैं. युवराज ने इसके पीछे की वजह भी बताई थी. उन्होंने यूट्यूब चैनल क्रिकेट बसु पर बात करते हुए कहा था,
'ईमानदारी से कहूं तो मुझे यकीन नहीं है कि हम वर्ल्ड कप जीतेंगे. एक देशभक्त होने के नाते मैं ये कह सकता हूं कि भारत जीतेगा. लेकिन मैं भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर में चोटों को लेकर काफी दिक्कतें देख रहा हूं. मिडिल ऑर्डर के तीन मेन प्लेयर अय्यर, पंत और राहुल चोटिल हैं. ऐसे में अगर इस परेशानी का हल नहीं ढूंढा जाता तो प्रेशर वाले मैच में हम काफी संघर्ष करेंगे.'
युवराज सिंह ने आगे कहा,
‘चौथे नंबर पर टीम में ऐसा प्लेयर होना चाहिए जो दवाब झेल सके. उन्होंने कहा कि टीम का टॉप ऑर्डर ठीक है, लेकिन मिडिल ऑर्डर को व्यवस्थित करने की जरूरत है. मैच जीतने के लिए बैटिंग स्लॉट नंबर चार और पांच बहुत महत्वपूर्ण हैं.’
बताते चलें कि वर्ल्ड कप 2011 के दौरान युवराज सिंह ने नंबर-4 पर ही बैटिंग कर इंडियन टीम को चैंपियन बनाया था. इस दौरान युवराज ने 362 रन बनाने के साथ-साथ 15 विकेट भी लिए थे.
वीडियो: अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट बोर्ड गुस्सा होकर ACC के पास किसकी शिक़ायत लेकर चला गया?