'बहुत कूटा भाई...', निकोलस पूरन और रसेल के छक्के देख वेस्टइंडीज हिल गया!
पूरन जब फॉर्म में होते हैं तो धागा खोलकर रख देते हैं...
.webp?width=210)
निकोलस पूरन (Nicholas Pooran). ये प्लेयर जब भी फॉर्म में होता है तो धागा खोलकर रख देता है. और ऐसा ही कुछ किया है उन्होंने कैरिबियन प्रीमियर लीग (CPL) के एक मैच में. त्रिनबगो नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए पूरन ने बारबाडोस रॉयल्स के खिलाफ शतक मार दिया. 102 रन की नाबाद पारी के दौरान पूरन ने बारबाडोस के बॉलर्स को जमकर कूटा.
पूरन ने 53 गेंद पर नाबाद 102 रन बनाए. जिसमें 5 चौके और 10 छक्के शामिल रहे. उनकी बेहतरीन बैटिंग के बदौलत नाइट राइडर्स ने मैच में 42 रन से शानदार जीत हासिल की. बारबाडोस रॉयल्स की कुटाई करने में पूरन का साथ दिया आंद्रे रसल ने. जिन्होंने आखिरी में 22 गेंद पर 39 रन कूटे. रसल की पारी में दो चौके और चार छक्के शामिल रहे.
पूरन की बात की जाए तो इस शानदार पारी के बाद वो CPL 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. पूरन के नाम 7 मैच में 37.20 की औसत से कुल 188 रन हो गए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 167.86 का रहा है. लिस्ट में पहले नंबर पर मार्टिन गुप्टिल हैं. जिनके नाम 192 रन हैं.
भारतीय समयानुसार 7 सितंबर को खेले गए मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी नाइट राइडर्स ने 6 विकेट पर 208 रन बनाए. नाइट राइडर्स की टीम को पहला झटका 20 के स्कोर पर ही लग गया. लेकिन इसके बाद पूरन ने मार्टिन गुप्टिल के साथ मिलकर धुआंधार बैटिंग की. गुप्टिल के आउट होने के बाद पूरन ने अकेले मोर्चा संभाला और बॉलर्स की पिटाई जारी रखी. जहां आखिरी में उन्हें रसल का साथ मिला.
बारी जब 209 रन को चेज करने की आई तो बारबाडोस की शुरुआत भी खराब ही रही. सीरीज़ में धुआंधार शतक जड़ने वाले कॉर्नवेल तुरंत आउट हो गए. सिर्फ काएल मेयर्स ने थोड़ा संघर्ष किया. उन्होंने 45 गेंद पर 70 रन बनाए. बाकी कोई और खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर सका और बारबाडोस 7 विकेट खोकर 166 रन ही बना सकी.
वीडियो: अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट बोर्ड गुस्सा होकर ACC के पास किसकी शिक़ायत लेकर चला गया?