The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Virat Kohli says, news about my social media earnings is not true

एक इंस्टाग्राम पोस्ट से 11 करोड़ कमाने पर विराट कोहली ने जवाब दिया

हूपर HQ ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट से सबसे ज्यादा कमाने वाले लोगों की लिस्ट जारी की थी.

Advertisement
Virat Kohli earning from Instagram
विराट कोहली ने खुद ट्वीट कर जवाब दिया है (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
विपिन
12 अगस्त 2023 (Updated: 12 अगस्त 2023, 01:49 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हाल ही में हूपर HQ ने 2023 की इंस्टाग्राम रिच लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट के मुताबिक, भारतीय मेंस क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली एक इंस्टाग्राम पोस्ट से 13 लाख 84 हजार डॉलर (करीब 11.45 करोड़ रुपए) कमाई करते हैं. इस लिस्ट के आने के बाद तुरंत मीडिया संस्थानों ने इस लिस्ट को शेयर किया. सोशल मीडिया पर भी विराट कोहली की कमाई को लेकर चर्चा तेज़ हो गई.

अब टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने इन खबरों को सिरे से नकार दिया. विराट कोहली ने कहा है कि सोशल मीडिया से उनकी कमाई को लेकर जो भी खबरें चल रही हैं, उनमें बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है. विराट ने शनिवार, 12 अगस्त की सुबह ट्वीट कर कहा,

“मुझे जीवन में जो कुछ भी मिला है, उसके प्रति मैं आभारी और ऋणी हूं, लेकिन सोशल मीडिया से मेरी कमाई के बारे में जो भी खबरें चल रही हैं, वो सच नहीं हैं.”

विराट कोहली की कमाई को लेकर हूपर HQ ने दावा किया गया था कि विराट कोहली इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट से सबसे ज्यादा कमाने वाले भारतीय ही नहीं, बल्कि सबसे ज्यादा कमाई वाले एशियाई व्यक्ति बन गए हैं. जबकि ओवरऑल लिस्ट में विराट को 14वें नंबर पर दिखाया गया है.

ओवरऑल लिस्ट में पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो टॉप पर काबिज हैं. वह एक पोस्ट से 32 लाख 34 हजार डॉलर (करीब 26.75 करोड़ रुपए) कमाई करते हैं. जबकि दूसरे नंबर पर अर्जेंटीना के फुटबॉलर लियोनल मेसी को दिखाया गया है. मेसी की कमाई एक पोस्ट से 25 लाख 97 हजार डॉलर (21.49 करोड़) है. जबकि इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर अमेरिकी सेलेब्रिटी सेलेना गोमेज हैं. जो एक पोस्ट से 25 लाख 58 हजार डॉलर कमाती हैं.

HQ की इस लिस्ट में विराट कोहली के बाद दूसरी भारतीय सेलेब्रिटी प्रियंका चोपड़ा हैं. जिन्हें लेकर दावा किया गया है कि वो अपने एक पोस्ट के बदले 5 लाख 32 हजार डॉलर (4.41 करोड़) लेती हैं.

मौजूदा समय में विराट कोहली दुनिया के सबसे सफल क्रिकेटर्स में से एक हैं. कोहली क्रिकेट जगत में सबसे अधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज़ों में शामिल हैं. टॉप-5 बल्लेबाज़ों में वो अकेले ऐसे हैं जो अब भी क्रिकेट खेल रहे हैं.

वीडियो: विराट गंभीर की लड़ाई में शामिल प्लेयर ने कहा, ये आपका करेज दिखाता है!

Advertisement