'कोहली युग में वापस स्वागत है', विराट के 29वें शतक पर जबराट रिएक्शन आए हैं
विराट 500वें मैच में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज़ हैं.

इंडिया वर्सेज़ वेस्टइंडीज़ (IndvsWI). दोनों टीम्स के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. मैच के दूसरे दिन, पहले सेशन में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 29वां शतक जड़ दिया. विराट ने ग्रेब्रियल की गेंद पर स्क्वायर ड्राइव पर चौका जड़ते हुए शतक पूरा किया. इसके साथ ही विराट वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए.
जाहिर है शतक के बाद सोशल मीडिया पर विराट ट्रेंड करने लगे. पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने ट्वीट कर लिखा,
“विराट कोहली का एक और धमाकेदार शतक. आपकी बेजोड़ प्रतिभा और अडिग भावना को सलाम.”
BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने ट्वीट कर विराट को बधाई दी. उन्होंने लिखा,
“500वें इंटरनेशनल मैच में शतकीय पारी के लिए बधाई. मैदान पर आपका समर्पण और प्रतिभा सचमुच बेजोड़ है. आप अपने करियर में और रिकॉर्ड बनाएं.”
मैड मैक्स नाम के एक यूजर ने विराट की तारीफ करते हुए लिखा,
“जब भी आपको जरूरत हो तो 18 पर कॉल करें.”
सिया नाम की एक यूजर ने लिखा,
“विराट के बारे में मुझे एक बात पसंद है, वो 75-80 रन के स्कोर के बाद शायद ही कभी आउट होते हैं. चाहे टेस्ट हो या वनडे. उनका कन्वर्जन रेट बाकी बल्लेबाजों से कहीं अच्छा है. बधाई हो, कोहली युग में वापस स्वागत है.”
दिनेश कुमार नाम के सज्जन ने विराट को महान बताते हुए लिखा,
500वां मैच खेल रहे हैं विराट“सबसे महान जो था. सबसे महान जो है. सबसे महान जो होगा. विराट कोहली को 76वां शतक मुबारक.”
विराट अपना 500वां इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में सिर्फ कुछ ही प्लेयर्स 500 मैच खेल पाए हैं. पर विराट का वो महा-रिकॉर्ड इन सब चीज़ों से ऊपर है. उस रिकॉर्ड से विराट ने सचिन तेंडुलकर, रिकी पॉन्टिंग और जैक कालिस जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है. क्या है ये रिकॉर्ड?
500वें मैच में सबसे ज्यादा शतक बनाने की लिस्ट पर नज़र डालिए. हमने ऊपर लगा दी है. विराट के नाम 76 शतक हैं. यानी सचिन, पॉन्टिंग और कालिस अपने पहले 500 मुकाबलों में 75 शतकों का आंकड़ा पार नहीं कर सके थे. विराट इकलौते हैं जिन्होंने ये कर दिखाया.
ख़बर लिखे जाने तक भारत ने 373 रन बना लिए थे. विराट 121 रन बनाकर रनआउट हो चुके हैं. भारत के 6 विकेट गिर चुके हैं.
वीडियो: रोहित शर्मा के 50 ने तोड़ दिए धोनी-गावस्कर रिकॉर्ड.