The Lallantop
Advertisement

शुभमन गिल पर विराट ने किया ऐसा हमला, कोहली का वायरल वीडियो सच है?

बीते कुछ वक्त से शुभमन गिल के बारे में बात करते हुए विराट का एक वीडियो खूब वायरल है. लोग इसे सच मान रहे थे लेकिन ये वीडियो AI से बनाया गया है. माने ये वीडियो एडिटेड है.

Advertisement
Virat Kohli Fake Video rebuking Shubman Gill Viral Internet Says AI Dangerous
कोहली वीडियो में गिल के टैलेंट पर सवाल खड़े करते सुनाई दे रहे हैं. (फोटो- X/PTI)
pic
प्रशांत सिंह
28 अगस्त 2024 (Updated: 28 अगस्त 2024, 07:11 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बैटर विराट कोहली. श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज़ में आखिरी बार खेलते हुए दिखाई दिए थे. इन दिनों विराट अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. पर उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर तैरते रहते हैं. कभी किसी खिलाड़ी के बारे में बात करते हुए, तो कभी अपने डिसिप्लिन के बारे में. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल है (Virat Kohli viral video). जिसमें कोहली को शुभमन गिल (Shubman Gill) के बारे में बात करते हुए देखा जा सकता है. कोहली वीडियो में गिल के टैलेंट पर सवाल खड़े करते सुनाई दे रहे हैं. पर वीडियो की असल कहानी कुछ और है.

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो किसी पॉडकास्ट का है. देखने में ये एकदम असली लगता है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो AI से बनाया गया है. माने ये वीडियो एडिटेड है. इसमें विराट कोहली कहते हैं,

‘हम ऑस्ट्रेलिया से वापस आए तो मुझे एहसास हुआ कि उस लेवल पर सक्सेस हासिल करने के लिए कितने एफर्ट्स चाहिए होते हैं. मैं शुभमन गिल को लंबे समय से काफी करीब से देख रहा हूं. गिल टैलेंटेड हैं, इसमें कोई शक नहीं हैं. लेकिन टैलेंट दिखाने और लेजेंड बनने में काफी फर्क है.’

वीडियो में कोहली गिल के बारे में आगे कहते हैं,

‘गिल की टेक्नीक सॉलिड है, लेकिन यहां पर हमें थोड़ा रुकना होगा. लोग अगले विराट कोहली की बात करते हैं, लेकिन यहां सिर्फ एक विराट कोहली है. मैंने सबसे टफ़ बोलर्स का सामना किया है. इंटेन्स मोमेंट में टीम के लिए डिलीवर किया है. और ये सब कुछ मैंने लगातार दिनों तक किया है. आप इतने सब की बराबरी कुछ एक अच्छी पारियों से नहीं कर सकते हैं. अगर मैं गलत फैसले लेता हूं, तो मैं बाहर बैठता हूं और टीम को मोटिवेट करता हूं. इंडियन क्रिकेट में ‘भगवान’ (सचिन तेंदुलकर) के बाद मैं हूं. और ये बेंचमार्क है. उस लेवल पर पहुंचने के लिए गिल को अभी काफी समय लगेगा.’

सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हुआ तो लोगों को विराट की कही इन बातों का विश्वास नहीं हुआ. होता भी क्यों, ये सब AI जेनरेटेड जो था. यूजर्स ने कई तरह के कॉमेंट किए. एक शख्स ने लिखा,

'भाई साहब, एलन सही थे कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस परमाणु हथियारों से कहीं ज्यादा खतरनाक है.'

एक सज्जन ने मज़ाक में लिखा,

‘मेरा मतलब है कि AI खतरनाक तो है, लेकिन ये बात गलत नहीं है!’

ये तो हुई वायरल वीडियो की बात. बात असली कोहली की करें तो 28 अगस्त, बुधवार को ICC द्वारा जारी की गई टेस्ट रैंकिंग में इन्होंने दो स्थान की छलांग लगाई है. विराट अब आठवें नंबर पर आ गए हैं. वहीं कप्तान रोहित शर्मा एक स्थान नीचे आ गए हैं. रोहित छठे नंबर पर हैं. टॉप 10 में ओपनर यशस्वी जायसवाल का नाम भी है. यशस्वी टेस्ट रैंकिंग में सातवें नंबर पर हैं. इंग्लैंड के जो रूट नंबर एक पर हैं.

वीडियो: टीम इंडिया के हेड कोच बनने के बाद पहली बार गौतम गंभीर ने विराट से अपने संबंधों पर की बात!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement