The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • virat kohli and sachin tendulkar reacts to mohammed siraj performance team india win oval test

सिराज की तारीफ में कोहली ने लिखा स्पेशल पोस्ट, सचिन ने भी खास अंदाज में की तारीफ

विराट कोहली ने इस सीरीज से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. हालांकि वो पूरी सीरीज के दौरान टीम इंडिया को चीयर करते नजर आए. ओवल टेस्ट में भारत की जीत और सिराज के प्रदर्शन से वो काफी प्रभावित हुए.

Advertisement
MOHAMMED SIRAJ, oval test, ind vs eng
मोहम्मद सिराज ओवल टेस्ट के हीरो रहे. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
4 अगस्त 2025 (Published: 09:51 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने ओवल टेस्ट में जैसा खेल दिखाया वो फैंस को सालों-साल याद रहेगा. इस खिलाड़ी ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम न सिर्फ इस टेस्ट जिताया बल्कि सीरीज भी ड्रॉ कराई. सिराज के इस प्रदर्शन के बाद उनकी हर जगह वाह-वाही हो रही है. सोशल मीडिया पर मोहम्मद सिराज के लिए खास बधाई संदेश लिखने वालों में उनके प्यारे विराट (Virat Kohli) भइया भी शामिल थे. 

विराट कोहली ने इस सीरीज से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. हालांकि वो पूरी सीरीज के दौरान टीम इंडिया को चीयर करते नजर आए. ओवल टेस्ट में भारत की जीत और सिराज के प्रदर्शन से वो काफी प्रभावित हुए. उन्होंने एक्स पर लिखा, 

टीम इंडिया की शानदार जीत. सिराज और प्रसिद्ध के दृढ़ संकल्प और डिटरमिनेशन ने हमें यह शानदार जीत दिलाई. सिराज को खासतौर पर मेंशन किया जाना चाहिए जिन्होंने टीम के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया. उनके लिए बेहद खुश हूं.

विराट कोहली और सिराज लंबे समय तक आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से साथ खेले. इसी कारण दोनों के बीच गहरी दोस्ती है. टीम इंडिया में भी दोनों ने एक साथ काफी समय बिताया है.  सिराज विराट को अपना बड़ा भाई जैसा ही मानते हैं. 

यह भी पढ़ें- 'आसान हो जाती है कप्तानी', ओवल टेस्ट में जीत के बाद शुभमन गिल ने ये बात क्यों कही? 

सचिन तेंदुलकर ने भी की टीम की तारीफ

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी इस जीत के बाद पोस्ट किया. उन्होंने टीम के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए लिखा,

टेस्ट क्रिकेट... रोंगटे खड़े कर देने वाला. सीरीज़ 2-2, प्रदर्शन 10/10! भारत के सुपरमैन! क्या शानदार जीत है!

भारत ने ड्रॉ कराई सीरीज

भारत ने उतार-चढ़ाव से भरे बेहद रोमांचक पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच को जीतकर 2-2 से ड्रॉ किया. सिराज ने तूफानी गेंदबाजी करते हुए 104 रन देकर पांच विकेट चटकाए और टीम की जीत के नायक साबित हुए. उन्होंने सीरीज में कुल 23 विकेट चटकाए और दोनों टीमों में सबसे सफल गेंदबाज रहे. इंग्लैंड को आखिरी दिन जीत के लिए 35 रन जबकि भारत को चार विकेट की जरूरत थी. सिराज की अगुआई में भारत ने हालांकि इंग्लैंड को 85.1 ओवर में 367 रन पर समेट दिया और रोमांचक जीत दर्ज की. प्रसिद्ध कृष्णा ने भी 126 रन देकर चार विकेट चटकाए.

वीडियो: रवीन्द्र जड़ेजा ने इंग्लैंड में रचा इतिहास, गावस्कर-कोहली से आगे निकले

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement