भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की बातचीत के बीच, वाशिंगटन डीसी चाहता है कि नई दिल्ली अपना डेयरी बाजार खोले. लेकिन भारत सख्त सर्टिफिकेशन पर जोर दे रहा है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि आयातित दूध उन गायों से आए जिन्हें मांस या रक्त जैसे पशु-आधारित उत्पाद नहीं खिलाए गए हों. धार्मिक और सांस्कृतिक संवेदनशीलता के कारण, भारत इसे "असंगत सीमा" मानता है. क्या है नॉनवेज मिल्क, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.