The Lallantop
Advertisement

Aus vs Ned में डेविड वार्नर का शतक, तोड़ डाले पॉन्टिंग, ब्रायन लारा के रिकॉर्ड्स!

David Warner ने ऑस्ट्रेलिया वर्सेज नीदरलैंड्स के दौरान अपनी धुआंधार पारी के बाद कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए है. Glenn Maxwell ने भी ऐसा ही कुछ किया.

Advertisement
David Warner breaks several records after ton vs Netherlands in ODI World Cup 2023
डेविड वार्नर ने शतक जड़ कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए (तस्वीर - एपी)
pic
लल्लनटॉप
25 अक्तूबर 2023 (Updated: 25 अक्तूबर 2023, 11:53 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर डेविड वार्नर (David Warner) ने वर्ल्ड कप 2023 में लगातार दूसरी सेंचुरी ठोक दी है. वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के बीच खेले गए मैच में ताबड़तोड़ 104 बनाए. वो भी सिर्फ 93 गेंदों पर. इस शतकीय पारी के दौरान वार्नर ने 11 चौके और 3 लंबे छक्के जड़े. इसके साथ ही वार्नर ने रिकी पॉन्टिंग और ब्रायन लारा का शानदार रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.

इन सब के अलावा एक और वजह इस पारी को ख़ास बनाती है. इस सेंचुरी के साथ ही वार्नर वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा सेंचुरी जमाने वाले ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी बन गए है. अब उनके नाम वनडे वर्ल्ड कप में छह शतक है. इससे पहले ये रिकॉर्ड पूर्व ऑस्ट्रेलियन कैप्टन रिकी पॉन्टिंग के नाम था. पॉन्टिंग ने वनडे वर्ल्डकप में 46 मैच खेले थे. इस दौरान उन्होंने पांच शतक के साथ 1743 रन बनाए थे. वार्नर अब शतकों के मामले में उनसे आगे निकल गए हैं. 

वनडे वर्ल्ड कप इतिहास की बात करें तो वार्नर ने सचिन तेंडुलकर की बराबरी कर ली है. अब वो सिर्फ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से पीछे है. रोहित ने वनडे वर्ल्ड कप में अब तक सात शतक लगाए हैं. इस लिस्ट में रोहित नंबर 1 पर हैं.

ये भी पढ़ें - ग्लेन मैक्सवेल की सेंचुरी, सुनील गावस्कर ने तारीफ़ में खुद को ट्रोल कर लिया!

यही नहीं, दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच मे और भी कई रिकॉर्ड टूटे. इस पारी के बाद वार्नर के वर्ल्ड कप में 1324 रन पूरे कर लिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने रोहित शर्मा (1289) और वेस्ट इंडीज़ दिग्गज़ ब्रायन लारा (1225) को पीछे छोड़ दिया है. वनडे वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में वार्नर अब पांचवें नंबर पर पहुंच गए है. इस लिस्ट के शिखर पर सचिन है, जिनके नाम 2,278 रन है.

शानदार फॉर्म में चल रहे वार्नर का वर्ल्ड कप में यह लगातार दूसरा शतक है. इससे पहले वार्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ 20 अक्तूबर को 124 गेंदों में 163 रन्स की शानदार पारी खेली थी. बता दें, नीदरलैंड्स के खिलाफ़ ग्लेन मैक्सवेल ने रिकॉर्ड-ब्रेकिंग शतक जड़ा. 

मैच में क्या हुआ?

कंगारू टीम को एक बार फिर शानदार शुरुआत मिली. ओपनर डेविड वार्नर ने एक बार फिर टीम को मज़बूत शुरुआत दिलाई और शतक जड़ दिया. वार्नर 104 रन बनाकर आउट हुए. स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन ने पचासे जड़े, और इसके बाद मैक्सवेल ने क्रीज़ संभाला और शानदार शतक जड़ दिया.

नीदरलैंड्स को जीतने के लिए 400 रन चाहिए थे. हालांकि, टीम इसका एक चौथाई भी नहीं बना पाई. पूरी टीम 90 रन पर सिमट गई. ऐडम ज़म्पा ने चार विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया का काम आसान कर दिया. नीदरलैंड्स के लिए कोई भी प्लेयर 25 से ज्यादा रन नहीं बना सका. 

(ये ख़बर हमारी इंटर्न जागृति ने लिखी है)

वीडियो: पड़ताल: विश्व कप में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने लगाए भारत माता के नारे? सच जान लें

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement