The Lallantop
Advertisement

ग्लेन फिलिप्स के लिए 'सुपरमैन' बनने में कुछ नया नहीं है!

ऐसी फील्डिंग देख आपका दिमाग घूम जाएगा.

Advertisement
Glenn Phillips brilliant fielding videos
फील्डिंग करते ग्लेन फिलिप्स (Courtesy: Twitter)
pic
पुनीत त्रिपाठी
22 अक्तूबर 2022 (Updated: 22 अक्तूबर 2022, 11:21 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ग्लेन फिलिप्स. ये नाम शायद आपने पहले भी सुना हो. नहीं सुना तो सोशल मीडिया पर चले जाइए, सुन लेंगे. चर्चा ही इतनी है. अब आपको बताते हैं क्यों. दरअसल, शनिवार 22 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के मैच से सुपर 12 का आगाज़ हुआ. इस मैच में फिलिप्स ने कुछ ऐसा कर दिखाया, जिसके बाद उनकी तुलना सुपरमैन से की जा रही है. हां वही, कॉमिक बुक में उड़ने वाला हीरो.

अब आपको डिटेल में बताते हैं कि फिलिप्स ने ऐसा क्या किया. न्यूज़ीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 201 रन का लक्ष्य रखा था. ऑस्ट्रेलिया की पारी का नौवां ओवर. क्रीज़ पर थे मार्कस स्टॉइनिस. मिचेल सैंटनर ने ऑफस्टंप के बाहर ओवरपिच्ड बॉल डाली. स्टाइनिस ने कवर्स के ऊपर से दे मारा.

यहां एंट्री होती है सुपरमैन फिलिप्स की. फिलिप्स डीप पॉइंट पर फील्डिंग कर रहे थे. 29 मीटर दौड़कर हवा में उड़कर फिलिप्स ने कैच पकड़ लिया. ग्राउंड में और घर से देख रहे लोगों को भरोसा ही नहीं होगा. इसके बाद ट्वीट्स की बाढ़ तो आनी ही थी, आई भी. तो हमने सोचा क्यों न आपको फिलिप्स के कुछ और कारनामों के बारे में बताया जाए. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब फिलिप्स ने फील्ड पर आग लगा दी हो.

कैरेबियन प्रीमियर लीग में कीपिंग करते हुए उन्होंने कई शानदार कैट पकड़े हैं. पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने एक ऐसा चौका बचाया था, जो लगभग नामुमकिन था. वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ एक मैच में काइल मायर्स का कैच भी देख लोगों का दिमाग घूम गया था. क्रिस गेल के खिलाफ़ भी ग्लेन ने विकेट के पीछे अपना जादू दिखाया था. बांग्लादेश के खिलाफ एक T20I मैच में मोहम्मद नईम ने एक शॉट खेला था. उसे पकड़ने के लिए भी फिलिप्स उड़ गए थे, पर वो कैच ड्रॉप हो गया था. जी हां, वो भी इंसान हैं, मिस करते हैं.

अब T20 वर्ल्ड कप 2022 के मैच में और क्या हुआ, और न्यूज़ीलैंड ने कैसे 89 रन से ऑस्ट्रेलिया को हराया, ये जान लीजिए. न्यूज़ीलैंड को फिन एलन और डेवन कॉन्वे ने शानदार शुरुआत दिलाई. कॉन्वे ने 92 रन की पारी खेली. उनका साथ जेम्स नीशम ने निभाया. ऑस्ट्रेलिया का चेज़ शुरू ही नहीं हो पाया. न्यूज़ीलैंड ने लगातार विकेट्स निकालकर ऑस्ट्रेलिया पर एक बड़ी जीत हासिल करते हुए वर्ल्ड कप के सुपर 12 में शानदार शुरुआत की.

T20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम का वो क़िस्सा जिसने करियर बर्बाद कर दिया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement