The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Triple H style umpiring celebration video viral umpire wide reaction

क्रिकेट मैदान पर 'Triple H' अंपायर आया, मुंह से पानी की बौछार मारकर वाइड देता है

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक अंपायर अजीबो-गरीब तरीके से वाइड का इशारा करते हुए नजर आते हैं. अंपायर पानी की बौछार मारकर और पैर फैलाकर वाइड का इशारा करते हैं.

Advertisement
Umpire, Wide, Umpire viral video
अंपायर का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है (फोटो: सोशल मीडिया)
pic
रविराज भारद्वाज
8 अगस्त 2025 (Updated: 8 अगस्त 2025, 05:22 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिली बॉडेन (Billy Bowden) याद हैं आपको? हां, वही न्यूजीलैंड वाले अंपायर. जो एक बेहतरीन अंपायर थे और जिनके फैसलों पर शायद ही कभी विवाद हुआ हो. लेकिन क्रिकेट फैन्स उन्हें ज्यादा याद रखते हैं उनके अतरंगी इशारों की वजह से. ऐसे इशारे, जिन्हें देख फैन्स की हंसी छूट जाती थी. खासकर विकेट गिरने पर उनकी उंगली मोड़कर धीरे-धीरे ऊपर उठाने वाली स्टाइल. अब ऐसे ही एक और अंपायर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिनका इशारा बिली बॉडेन से भी एक कदम आगे बढ़कर है. वो अंपायर कहीं और के नहीं बल्कि भारत के ही हैं.

दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक अंपायर अजीबो-गरीब तरीके से वाइड का इशारा करते हुए नजर आते हैं. वो हाथ से नहीं बल्कि पैर से वाइड का इशारा करते हैं. वीडियो किसी लोकल टूर्नामेंट का लगता है. इसमें देखा जा सकता है कि बॉलर जब बॉल डालता है तो वो बैटर की पहुंच से काफी दूर होती है. साफ नजर आता है कि गेंद वाइड है. ऐसे में बैटर तुरंत ही अंपायर की तरफ देखता है.

इस दौरान अंपायर अपने हाथ की जगह पूरा पैर फैला देते हैं. जैसे अक्सर आपको जिमनास्टिक में नजर आता है. ये देख हर कोई हैरान रह जाता है. लेकिन असली क्लाइमेक्स तो अभी बाकी होता है. इसके बाद अंपायर पीछे की तरफ मुड़ते हैं और हाथ से कलाबाजी करते हुए पानी के फुहारे ऊपर की तरफ उड़ा देते हैं. वॉटरस्पिट सेलिब्रेशन और दे देते हैं हमारे जैसे फैन्स को नॉस्टेलजिया.

नॉस्टेलजिया इसलिए, क्योंकि बचपन के दिनों में हम WWF, जो अब WWE है, के सुपरस्टार Triple H को ऐसा ही करते हुए देखते थे. ये उनका सिग्नेचर सेलिब्रेशन भी था, जो हाल ही में उन्होंने वाइट हाउस में एंट्री के दौरान भी किया था.

हालांकि ये पहली बार नहीं है कि हमें डोमेस्टिक क्रिकेट में इस तरह की अतरंगी अंपायरिंग देखने को मिली हो. साल 2021 में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ था, जो महाराष्ट्र में खेले जा रहे एक T20 टूर्नामेंट का था. इस दौरान अंपायर ने हैंडस्टैंड करते हुए अपने दोनों पैर फैलाकर वाइड का इशारा किया था. 

इसका भी वीडियो काफी वायरल हुआ था. यहां तक कि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने भी इसे शेयर किया था.

नोट: ये वीडियो किस जगह का है और क्या इसमें AI का इस्तेमाल किया है? लल्लनटॉप इसकी पुष्टि नहीं करता

वीडियो: अंपायर धर्मसेना कर रहे इंग्लैंड की मदद? तस्वीर देख लोगों ने उठाए गंभीर सवाल

Advertisement