The Lallantop
Advertisement

कौन था वो आइंस्टीन... बाबर के साथ अब इमरान पर भी बरसे शोएब?

Babar Azam Captaincy पर सवाल उठते ही जा रहे हैं. अब Shoaib Akhtar ने तो उन्हें कप्तान बनाने वालों को ही सुना दिया है.

Advertisement
Shoaib Akhtar, Babar Azam
बाबर आज़म से बहुत ख़फ़ा हैं शोएब अख्तर (AP, स्क्रीनग्रैब)
pic
सूरज पांडेय
22 जून 2024 (Updated: 23 जून 2024, 08:32 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की आलोचना रुकने का नाम नहीं ले रही है. T20 World Cup 2024 में बुरे प्रदर्शन के बाद से ही ये लोग सबके निशाने पर हैं. बाबर आज़म की कप्तानी में ये टीम लगातार दूसरे इवेंट में फेल रही. वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ये लोग सेमीफ़ाइनल तक नहीं पहुंच पाए थे. जबकि इस बार तो ग्रुप स्टेज़ से आगे ही नहीं निकल पाए. और इन दो सीरीज़ के बीच में इन्होंने कप्तान भी बदले.

वनडे वर्ल्ड कप के बाद बाबर की जगह शाहीन को कप्तानी मिली. लेकिन न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ सीरीज़ हारते ही उनसे कप्तानी लेकर फिर बाबर को सौंप दी गई. और अब बाबर को लगातार सुनाया जा रहा है. एक पाकिस्तानी चैनल पर बोलते हुए पूर्व पेसर शोएब अख्तर ने तो बाबर को कप्तान बनाने के फैसले पर ही सवाल उठा दिए. वह बोले,

'सबसे पहले तो ये बताइए कि बाबर आज़म को कप्तान बनाया किसने. कौन था वो आइंस्टीन. मुझे जानना है. क्या वह इस काम के योग्य हैं? क्या उन्हें कप्तानी के बारे में एक या दो चीजें भी पता हैं? मैं लगातार बोलता आया हूं कि बाबर आज़म कप्तानी के लायक नहीं हैं. अब बाबर का क्या होगा? क्या वो नंबर चार पर बैटिंग करेंगे? उन्हें गेम्स फ़िनिश करने होंगे. उन्हें गेम्स जिताने होंगे, अगर वो ऐसा नहीं कर पाएंगे, तो T20I में उनकी जगह नहीं बचेगी.

मैं अभी ये बात बोल दे रहा हूं. अगर वो फ़िनिश नहीं कर पाएंगे, तो वनडे में भी उनकी जगह चली जाएगी. फ़िनिशर बाबर को वापस आना होगा. इसी वक्त में तो कैरेक्टर दिखता है. उन्हें ऐसी पोजिशन में आना होगा. मैं साफतौर पर ये बात बाबर से बोल रहा हूं, आपको सुपरस्टार बने रहना होगा. गेम्स फ़िनिश करना सीखना पड़ेगा.'

बता दें कि अख्तर भले ही नाम ना ले रहे हों, लेकिन सबको पता है कि बाबर को कप्तानी किसके कहने पर मिली थी. देश के पूर्व कप्तान और प्रधानमंत्री रहे इमरान खान ने हाल ही में कहा था कि उन्होंने कप्तानी के लिए बाबर का नाम आगे किया. साल 2022 में ब्रिटिश जर्नलिस्ट पीयर्स मॉर्गन से बात करते हुए इमरान बोले थे,

'मैंने बस दो बार बाबर को बैटिंग करते देखा और क्रिकेट बोर्ड के हेड से कहा- आपको इसे कप्तान बनाना ही होगा क्योंकि ये असली वर्ल्ड-क्लास प्लेयर है. वह असाधारण है और मैंने ऐसी बहुमुखी प्रतिभा, सटीक तकनीक, स्ट्रोक प्ले और टेम्परामेंट वाला प्लेयर नहीं देखा. वह यहां से कहीं भी जा सकते हैं. बाबर को कप्तान बनाने में बहुत सेंस है क्योंकि आप चाहते हैं कि आपका कप्तान वर्ल्ड क्लास हो जिससे लोग उसका सम्मान करें.'

यह भी पढ़ें: 'बाबर फ़िक्सर'... अब PCB जमकर ख़बर लेगी!

बाबर पर हाल ही में मैच फ़िक्सिंग और रिश्वत लेने के आरोप भी लगे थे. लेकिन इस मामले में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें पूरा सपोर्ट दिया हुआ है. PCB और बाबर ऐसे आरोप लगाने वालों पर कड़े एक्शन की तैयारी में हैं.

वीडियो: जेब कटेगी, सुविधाएं छीन ली जाएंगी... टीम बाबर पर ये चाबुक चलाने जा रही है PCB

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement