'ऐसे तो 50 कैच... ' सूर्यकुमार यादव के कैच के पीछे की 'असल कहानी' तो फील्डिंग कोच ने सुनाई है
Suryakumar Yadav ने David Miller का जो कैच लिया, उस पर हर कोई अपना रिएक्शन दे रहा है. एक रिएक्शन Indian Team के Fielding Coach TK Dilip का भी आया है. उन्होंने सूर्या के कैच को लेकर काफी कुछ बता डाला. जो शायद लोगों को नहीं पता होगा!

टीम इंडिया ने T20 World Cup 2024 के फ़ाइनल में दक्षिण अफ़्रीका को 7 रन से हरा दिया. इस मैच में सूर्यकुमार यादव बल्लेबाज़ी में तो कुछ ख़ास नहीं कर पाए. लेकिन फ़ील्डिंग में उन्होंने ऐसा काम किया, जिसने मैच को इंडिया की झोली में डाल दिया. आख़िरी और सबसे ज़रूरी ओवर में सूर्या ने डेविड मिलर का जो कैच पकड़ा, उससे टीम की जीत पर आख़िरी मुहर लगी (Suryakumar Yadav catch). सूर्यकुमार यादव के कैच से क्रिकेट फ़ैन्स खुश हैं. उनके इस कैच की हर तरफ तारीफ़ हो रही है. अब उनके इस कैच पर इंडियन टीम के फ़ील्डिंग कोच TK दिलीप की भी प्रतिक्रिया आई है (Indian team fielding coach TK Dilip On Suryakumar Yadav catch) .
TK दिलीप ने सूर्या के अवेयरनेस और कॉन्फ़िडेंस की तारीफ़ की है.
इंडियन टीम के फ़ील्डिंग कोच ने सूर्या के कैच पर कहा,
"वो प्रैक्टिस के दौरान भी ऐसे 50 कैच ले चुके होंगे... लेकिन मैच में जब ऐसा समय आता है... ऐसे मौक़े पर अवेयरनेस और कॉन्फ़िडेंस बहुत महत्वपूर्ण होता है. आप पहुंच सकते हैं और कैच पकड़ सकते हैं, इस बात का कॉन्फ़िडेंस. और सूर्या ने ये कर दिखाया है. ये उस समय डिसिजन मेकिंग मोमेंट था..."
कई दिग्गजों ने भी सूर्या के कैच की तारीफ की है. यूसुफ पठान ने लिखा,
"दबाव में बेहतरीन कैच के लिए सूर्यकुमार यादव को बधाई! एक अच्छी जीत में एक महत्वपूर्ण क्षण. 17 साल बाद T20 World Cup जीतने के लिए टीम इंडिया पर गर्व है!"
वहीं, इरफ़ान पठान ने लिखा,
"आपका डेविड मिलर का कैच मुझे अपनी आख़िरी सांस तक याद रहेगा सूर्यकुमार यादव."
ये भी पढ़ें - थैंक्यू रोहित एंड टीम, नई कहानी लिख हमें ये मौका देने के लिए!
वहीं, बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने सूर्या के कैच पर कहा,
"कैच जिससे हम मैच जीते. सूर्यकुमार यादव आपके कैच की ख़ूबसूरती… बधाई हो टीम इंडिया! आपके पास हमेशा 140 करोड़ लोगों का प्यार था, अब हमारे पास भी ट्रॉफ़ी है. विश्व कप हमारा है."
सूर्या के इस कैच की इतनी तारीफ क्यों हो रही? इसके पीछे की वजह ये है कि डेविड मिलर का कैच काफी अहम मोड़ पर लिया गया था. आख़िरी ओवर में 16 रन चाहिए थे. ऐसे में अगर सूर्यकुमार यादव वो कैच नहीं पकड़ पाते, तो गेंद 6 रनों के लिए तो जाती ही, साथ में डेविड मिलर भी क्रिज पर मौजूद रहते. उनके पिच पर रहते टीम इंडिया की जीत मुश्किल हो सकती थी.
ये भी पढ़ें:- 'तब वर्ल्डकप जीता और अब... ' रोहित के रिटायरमेंट से भावुक फैन्स को ये सुनना चाहिए
मिलर के आउट होने के बाद पिच पर आए कगिसो रबाडा. दूसरी गेंद पर रबाडा ने चौका मारा. तीसरी और चौथी गेंद पर दक्षिण अफ़्रीका को 1-1 रन मिले. अगली गेंद वाइड गई. हालांकि पांचवी गेंद पर पंड्या ने रबाडा को आउट कर दिया. लास्ट गेंद पर भी सिर्फ़ 1 ही रन बना. और इस तरह इंडियन टीम ने मैच 7 रन से अपने नाम किया और ये टूर्नामेंट जीत लिया.
वीडियो: टीम इंडिया ऐसे जीती IPL टीम्स से लेकर Amit Shah ने बधाइयों की झड़ी लगा दी