The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • T20 WC: Mohd Shami-Shoaib Akhtar word exchange on Twitter, Shahid Afridi suggests both to stop this

शमी-अख्तर बहस में कूदे शाहिद अफरीदी ने बड़ी बात कह दी!

काफी सधी हुई परफॉर्मेंस लाला.

Advertisement
Shami - Shoaib T20 World Cup 2022
शमी-शोएब
pic
गरिमा भारद्वाज
14 नवंबर 2022 (Updated: 14 नवंबर 2022, 06:52 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

T20 World Cup 2022. इस एडिशन को इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर जीत लिया. पाकिस्तान की इस हार के बाद कई पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ने ट्वीट किए. इसमें शोएब अख्तर भी एक रहे. शोएब ने ट्विटर पर अपना दुख जाहिर किया. उनके इस ट्वीट पर भारतीय गेंदबाद मोहम्मद शमी ने भी कॉमेंट किया.

दरअसल, शमी ने शोएब से भारत के बाहर होने पर किए गए कॉमेंट का बदला लिया. और अब इस पूरे मामले पर पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने भी अपना पक्ष रखा है. शाहिद अफरीदी ने मोहम्मद शमी को सलाह देते हुए कहा कि आपको ऐसी चीज़ें करने से बचना चाहिए.

# पहले पूरा मामला समझिए!

13 नवंबर को T20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हरा दिया. इस हार के बाद शोएब अख्तर ने एक ट्वीट किया. शोएब ने पाकिस्तान की हार देख टूटे हुए दिल वाला इमोजी शेयर किया. जिस पर रिप्लाई देते हुए मोहम्मद शमी ने टूटे दिल के इमोजी बनाए और लिखा,

'सॉरी ब्रदर, इसे ही कर्म कहते हैं.'

ऐसा कहा जा सकता है कि मोहम्मद शमी ने शोएब अख़्तर के ट्वीट पर यह जवाब इसलिए दिया है, क्योंकि शोएब और पाकिस्तान की तरफ से भारत की हार के बाद ढेर सारे कॉमेंट्स किए गए थे. इतना ही नहीं, शोएब ने तो शुरुआत में ही ये कह दिया था कि भारत विश्वकप से बाहर हो जाएगा.

इसके साथ भारत जब एडिलेड के मैदान पर इंग्लैंड के हाथों सेमीफाइनल हारा था. तब भी पाकिस्तानी क्रिकेट फ़ैन्स ने इंडियन टीम का खूब मज़ाक बनाया था.

# शाहिद अफरीदी ने शमी को क्या कहा?

इस मसले पर पाकिस्तान के लोकल चैनल समा टीवी से बात करते हुए अफरीदी बोले,

‘हम क्रिकेटर हैं, हम राजदूत और रोल मॉडल हैं. हमें यह सब खत्म करने की कोशिश करनी चाहिए. हम पड़ोसी हैं. ऐसी चीज़ नहीं होनी चाहिए जिससे लोगों के बीच में नफ़रत फ़ैले. अगर हम ही ऐसा करेंगे तो आम आदमी से हम क्या उम्मीद रखेंगे. खेल से हमारे संबंध सुधरते है. हम उनके साथ खेलना चाहते है, उनको पाकिस्तान में खेलते हुए देखना चाहते हैं.’

अफरीदी ने आगे कहा,

‘भले ही आप रिटायर हो गए हों, आपको ऐसा नहीं करना चाहिए. लेकिन आप मौजूदा टीम का हिस्सा हैं, तब तो आपको ऐसी चीज़ों से और भी बचना चाहिए.’

अफरीदी भले साफ-सुथरी बातें कर माहौल बना रहे हों, लेकिन इतिहास गवाह है कि उन्होंने अक्सर अपने कमेंट्स से माहौल खराब ही किया है. फिर चाहे वह इंडिया-पाकिस्तान क्रिकेट में कश्मीर को घसीटने की घटना हो या फिर ऐसी ही बहुत सारी अन्य घटनाएं. अफरीदी अक्सर ही ऊट-पटांग बातें करते रहे हैं. 

शोएब अख़्तर के साथ तो शमी ने गजब खेल कर दिया!

Advertisement