The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • T20 World Cup 2022 ENG vs PAK: Mohammed Shami responds to Shoaib Akhtar's heartbroken tweet after Pakistan T20 World Cup Final Loss

शोएब अख़्तर के साथ तो शमी ने गजब खेल कर दिया!

वर्ल्ड कप भी हारे और...

Advertisement
Mohammed Shami, Shoaib Akhtar. File Photo
मोहम्मद शमी, शोएब अख़्तर. फोटो: File Photo
pic
विपिन
13 नवंबर 2022 (Updated: 13 नवंबर 2022, 06:50 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंग्लैंड क्रिकेट टीम. T20 वर्ल्डकप 2022 चैम्पियन. पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर इंग्लैंड ने इतिहास रच दिया है. 2019 में 50 ओवर वर्ल्ड चैम्पियन बनने के बाद इंग्लैंड ने दूसरी बार T20 विश्वकप पर कब्ज़ा जमा लिया है. इंग्लैंड की इस जीत के बाद पाकिस्तानी फ़ैन्स बेहद बुरे हाल में हैं. उनकी 1992 वाली थ्योरी भी धरी की धरी रह गई है.

अक्सर बढ़ चढ़कर कमेंट करने वाले पाकिस्तानी फास्ट बोलर शोएब अख़्तर ने पाकिस्तान की हार के बाद एक ट्वीट किया. जिसपर टीम इंडिया के स्टार  मोहम्मद शमी ने ऐसा जवाब दिया है कि शोएब ट्रोल हो गए.

शोएब अख़्तर ने पाकिस्तान की हार देख टूटे हुए दिल वाला इमोजी शेयर किया. जिस पर रिप्लाई देते हुए मोहम्मद शमी ने टूटे दिल का इमोजी बनाया और लिखा,

'सॉरी ब्रदर, इसे ही कर्म कहते हैं.'

मोहम्मद शमी ने शोएब अख़्तर के कमेंट पर इसलिए जवाब दिया है. क्योंकि शोएब और पाकिस्तान की तरफ से भारत की हार के बाद लगातार ढेर सारे कमेंट्स किए थे. इतना ही नहीं, शोएब ने तो शुरुआत में ही ये कह दिया था कि भारत विश्वकप से बाहर हो जाएगा.

शमी का ये जवाब इस तरह से भी लिया जा सकता है, कि भारत जब एडिलेड के मैदान पर इंग्लैंड के हाथों सेमीफाइनल हारा था. तब पाकिस्तानी क्रिकेट फ़ैन्स ने इंडियन टीम का खूब मज़ाक बनाया था. पाकिस्तानी PM ने तो यहां तक कह दिया था कि फाइनल मुकाबला 152/0 और 170/0 टीम्स के बीच है. उन्होंने भारत को ट्रोल करते हुए ही ये कमेंट किया था. क्योंकि सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराया. वहीं पिछले साल हुए T20 विश्वकप में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था.

और इस तरह की हरकतों के बाद शमी की बात बिल्कुल सही लग रही है. पाकिस्तान फ़ैन्स ने फाइनल में पहुंचकर अपनी टीम की खुशी मनाने से ज़्यादा वक्त भारत को ट्रोल करने में लगाया था. लेकिन अब वो भारत को कुछ नहीं कह पाएंगे. क्योंकि अब उनकी खुद की टीम वर्ल्ड कप का फाइनल हार गई है.

मैच में क्या हुआ?

मैच की बात करें तो इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग करने का फैसला किया. उनका ये फैसला सही साबित हुआ और पाकिस्तान की टीम आठ विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी. टीम के लिए शान मसूद ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए. वहीं इंग्लैंड के लिए सैम करन ने 12 रन देकर तीन विकेट हासिल किए.

जवाब में खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 138 रन के लक्ष्य को 19 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया. टीम के लिए बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा नाबाद 52 रन बनाए. वहीं कप्तान बटलर ने 26 रन की पारी खेली. पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने दो विकेट हासिल किए.

T20 वर्ल्डकप में ऐसी होनी चाहिए थी टीम इंडिया

Advertisement