शोएब अख़्तर बोले, 'हिन्दुस्तान में जीतेंगे वर्ल्डकप'
इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया.

इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर T20 वर्ल्ड कप 2022 जीत लिया है. इस मैच को इंग्लैंड ने पांच विकेट से जीता. मैच में इंग्लैंड के हीरो रहे बेन स्टोक्स और सैम करन. स्टोक्स ने 52 रन बनाकर पाकिस्तान के 138 रन के टार्गेट को चेज़ कर लिया. करन ने पाकिस्तान के तीन विकेट चटकाकर उनकी पारी को रोक दिया. मैच के बाद पाकिस्तान के पूर्व पेसर शोएब अख़्तर ने एक वीडियो शेयर किया है.
इस वीडियो में शोएब ने पाकिस्तानी टीम और फ़ैन्स से बातचीत की है. ये वीडियो तेज़ी से वायरल हो गया. वीडियो में शोएब ने पाकिस्तानी पेसर्स और बेन स्टोक्स पर बड़ी बात कही है. शोएब ने कहा -
‘पाकिस्तान वर्ल्ड कप हार चुका है. लेकिन पाकिस्तान टीम, आपने शानदार क्रिकेट खेला है. आप लगभग बाहर हो गए थे. लेकिन फिर आपने फाइनल खेला. पाकिस्तान बॉलिंग, आपने पूरे वर्ल्ड कप में अच्छी बॉलिंग की, और पाकिस्तान को फाइनल में पहुंचाया. लक भी था लेकिन पाकिस्तान अच्छा खेलकर फाइनल में पहुंचा. टर्निंग पॉइंट शाहीन शाह का अनफिट (इंजरी) होना रहा. कोई बात नहीं. हमें सर नहीं गिराना (झुकाना) है.’
शोएब ने आगे कहा -
#Pak vs Eng मैच में क्या हुआ?‘बेन स्टोक्स ने 2016 वर्ल्ड कप में पांच छक्के खाए थे, आज 2022 में उसे रिडेंपशन मिल गया. और उसने वर्ल्ड कप जितवा दिया. कोई बात नहीं पाकिस्तान, मैं आपके साथ खड़ा हूं. चिंता की कोई बात नहीं है. आपने बहुत अच्छा खेला. तकलीफ बहुत हो रही है, निराश हूं. लेकिन पूरा देश आपके साथ खड़ा है. हम इंडिया में वर्ल्ड कप उठाएंगे.’
मैच में क्या हुआ, ये जान लीजिए. इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग करने का फैसला किया. उनका ये फैसला सही साबित हुआ और पाकिस्तान की टीम 8 विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी. टीम के लिए शान मसूद ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए. वहीं इंग्लैंड के लिए सैम करन ने 12 रन देकर 3 विकेट हासिल किये.
जवाब में खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 138 रन के लक्ष्य को 19 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. टीम के लिए बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा नाबाद 52 रन बनाए. वहीं कप्तान बटलर ने 26 रन की पारी खेली. पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने 2 विकेट हासिल किये. इंग्लैंड ने लगातार अच्छा क्रिकेट खेलते हुए अपना दूसरा वर्ल्ड कप टाइटल जीत लिया.
इरफान पठान ने पाक पीएम शाहबाज शरीफ को 'मुंहतोड़' जवाब दिया है