The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • ENG vs PAK: Why Pakistan got trolled on Shaheen Shah Afridi catch in T20 World Cup 2022 Final

कैच छोड़कर हारने वाला पाकिस्तान, कैच पकड़कर हार गया!

शाहीन अफ़रीदी के कमाल कैच पर भी पाक ट्रोल.

Advertisement
Shaheen Shah Afridi, Hasan Ali. Photo: AP
शाहीन शाह अफ़रीदी, हसन अली. फोटो: AP
pic
विपिन
13 नवंबर 2022 (Updated: 13 नवंबर 2022, 08:43 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

T20 वर्ल्डकप 2022 इंग्लैंड की टीम ने जीत लिया है. लेकिन इस मैच में हार के बाद से पाकिस्तान को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. इस हार के बाद कोई पाकिस्तान को उनके कर्म याद दिला रहा है. तो कोई उन्हें 1971 की जंग याद दिला रहा है. लेकिन ट्विटर पर पाकिस्तान को एक और वजह से ट्रोल किया जा रहा है.

सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि कभी पाकिस्तान कैच ना पकड़ने के चलते वर्ल्डकप हारता है और कभी कैच पकड़ने के चलते विश्वकप हार गया. आइये इसके पीछे की पूरी थ्योरी समझाते हैं.

दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ़ मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों ने भले ही निराश किया हो. लेकिन उनके गेंदबाज़ों ने उन्हें मैच में बनाने की पूरी कोशिश की. एक वक्त पर इंग्लैंड 12 ओवर में 82 रन पर तीन विकेट गंवाकर खेल रहा था. तभी 13वें ओवर में शादाब खान की गेंद पर लॉन्ग ऑफ पर शाहीन शाह अफ़रीदी ने एक कमाल का कैच पकड़कर हैरी ब्रूक को चलता कर दिया. लेकिन इस कैच को लपकने के दौरान उन्हें चोट लग गई और वो मैदान से बाहर हो गए.

15वें ओवर में शाहीन अफ़रीदी फिर से वापस आ गए. पाकिस्तानी क्राउड खुश हो गया. क्योंकि शाहीन जब वापस आए तब इंग्लैंड को जीतने के लिए 36 गेंदों पर 49 रन की ज़रूरत थी. और शाहीन के दो ओवर बाकी थे. 16वें ओवर में कप्तान बाबर ने शाहीन को ओवर सौंपा. लेकिन एक गेंद डालते ही वो परेशानी में आ गए और मैदान से बाहर चले गए. पाकिस्तान के लिए ये बहुत बड़ा झटका था. क्योंकि इससे पहले शाहीन ने दो ओवर में महज़ 13 रन दिए थे. साथ ही शुरुआत में ही इंग्लैंड के हीरो एलेक्स हेल्स का बड़ा विकेट भी चटकाया था.

डेथ ओवर्स में शाहीन कमाल के गेंदबाज़ हैं. लेकिन इस घटना के बाद शाहीन गेंदबाज़ी नहीं कर पाए और पाकिस्तान के कोटे के दो ज़रूरी ओवर कम हो गए. जिसके चलते आखिर में इंग्लैंड ने इस रनचेज़ को आसानी से पूरा कर लिया.  

इस चीज़ का मज़ाक बनाते हुए सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि इस बार पाकिस्तान एक कैच लपकने के चलते हार गया. जबकि 2021 T20 विश्वकप में पाकिस्तान कैच छोड़ने के चलता हार गया था. उस मैच में पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया से हारकर बाहर हुआ था. तब पाकिस्तानी पेसर हसन अली ने मैथ्यू वेड का कैच ऐसे वक्त पर छोड़ा था. जिसके चलते पाकिस्तान मुकाबला जीतने से चूक गया.

इस वजह से इन दोनों घटनाओं को अब जोड़ा रहा है.

मैच में क्या हुआ? 

मैच की बात करें तो इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग करने का फैसला किया. उनका ये फैसला सही साबित हुआ और पाकिस्तान की टीम 8 विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी. टीम के लिए शान मसूद ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए. वहीं इंग्लैंड के लिए सैम करन ने 12 रन देकर 3 विकेट हासिल किया.

जवाब में खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 138 रनों के लक्ष्य को 19 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. टीम के लिए बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा नाबाद 52 रन बनाए.  वहीं कप्तान बटलर ने 26 रन की पारी खेली. पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने 2 विकेट हासिल किया.

T20 वर्ल्डकप 2022 में कैसी होनी चाहिए थी टीम इंडिया!

Advertisement