कोहली-पंड्या बायो बबल विवाद में स्टोर के मालिक ने एकदम खरी बात बोल दी है
'शर्मनाक है ये सब.'
Advertisement

Virat Kohli और Hardik Pandya का Baby Village जाना विवादों में आ गया था (इंस्टाग्राम/बेबी विलेज)
'वे आए और उन्होंने वहां थोड़ा वक्त बिताया. उस वक्त न्यू साउथ वेल्स में रोकटोक नहीं थी. हम उन्हें गिफ्ट देना चाहते थे लेकिन वह हर चीज के लिए पैसे देने के इच्छुक थे. उन्होंने हमारे स्टाफ से बात करते हुए वक्त बिताया. वे काफी अच्छे लोग थे. वे दयालु थे. उन्होंने हमारी टीम के साथ कुछ तस्वीरें खिंचाई. हमने वो तस्वीरें सोशल मीडिया पर सिर्फ इसलिए डालीं कि हमें इस बात का गर्व है कि उन्होंने हमारे स्टोर में आना चुना.'पोंग्रास ने आगे बताया कि कोहली और पंड्या ने स्टोर के अंदर पूरी सावधानी बरती. उन्होंने कहा,
'हमारे स्टाफ को उन्हें छूने या उनसे हाथ मिलाने की अनुमति नहीं थी. उस वक्त भले ही रोकटोक नहीं थी, लेकिन उन्होंने उचित दूरी बनाए रखी. मुझे नहीं लगता कि उन्होंने मास्क पहने थे. लेकिन उस वक्त न्यू साउथ वेल्स में बहुत सारे केस नहीं थे. अगर आप सड़कों पर देखते तो 50 में से एक व्यक्ति ही मास्क लगाए दिखता. उनके साथ हमारा अनुभव बेहद पॉजिटिव था. इसके चलते मीडिया में जो भी हुआ वह शर्मनाक है.'रोहित-ऋषभ समेत पांच प्लेयर्स के प्रकरण के बाद इंडियन टीम से जुड़े सारे लोगों का कोविड टेस्ट हुआ था. इस टेस्ट में नेगेटिव आने के बाद अब टीम सिडनी पहुंच चुकी है. सीरीज का तीसरा टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 7 जनवरी से खेला जाएगा.