भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैच की टेस्ट सीरीज़ के तीसरे मैच सेपहले ऑस्ट्रेलिया के लिए परेशान करने वाली ख़बर आई है. टीम के कप्तान और तेज़गेंदबाज़ पैट कमिंस 1 मार्च से इंदौर में शुरू होने वाले टेस्ट मैच से बाहर हो गएहैं. दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट के बाद ही कमिंस परिवार में किसी की बीमारी केचलते ऑस्ट्रेलिया वापस लौट गए थे. लेकिन अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जानकारी दी हैकि वो तीसरे टेस्ट में भी टीम के साथ नहीं जुड़ पाएंगे. अब तीसरे टेस्ट मेंऑस्ट्रेलिया की कप्तानी उनके पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ करेंगे.