क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म 'द ऑडिसी' का ट्रेलर आ गया है. ये फिल्म होमर के ग्रीकएपिक ओडिसस पर बेस्ड है. फिल्म Trojan War खत्म होने के बाद ओडिसस और उसके सैनिकोंकी घर वापसी की कहानी बताती है. 10 साल की इस यात्रा में उसका सामना देवताओं,दानवों और समुद्री जीवों से होता है. ट्रेलर में ये ही दिखाया गया है कि वह किस तरहके संघर्षों का सामना करता है. देखें वीडियो.