The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Sourav Ganguly Suggests MS Dhoni Name as CSK Captain Before Official Announcement

IPL 2025: "CSK की कप्तानी धोनी ही कर सकते हैं" सौरव गांगुली ने पहले ही कह दिया था

CSK कप्तान के तौर पर धोनी की वापसी को अहम माना जा रहा है. क्योंकि चार बार कि इस चैंपियन टीम को, इस सीजन में लगातार चार बार हार का सामना करना पड़ा है.

Advertisement
Sourav Ganguly and MS Dhoni
CSK की लगातार चार हार हुई है. (फाइल फोटो: रॉयटर्स/PTI)
pic
रवि सुमन
11 अप्रैल 2025 (Updated: 12 अप्रैल 2025, 01:43 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के रेगुलर कप्तान 'रुतुराज गायकवाड़' को चोट लगी. इसके बाद टीम के नेतृत्व में बदलाव की जरूरत पड़ी. इस सीजन के बाकी बचे मैचों के लिए महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को कप्तान बना दिया गया. लेकिन आधिकारिक घोषणा के ठीक पहले, पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा था कि CSK की कप्तानी धोनी के पास ही होनी चाहिए.

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गांगुली ने कहा,

अगर धोनी को CSK के लिए खेलना है तो उन्हें टीम की कप्तानी करनी चाहिए. क्योंकि कप्तान के तौर पर वो एक अलग ही इंसान हैं. IPL में उनकी मौजूदगी सबसे ज्यादा प्रभावशाली तब होती है, जब वो CSK की अगुआई करते हैं. 

“छक्के भी लगा सकते हैं और फिनिश भी…”

उन्होंने आगे कहा,

एमएस धोनी अब भी छक्के लगा सकते हैं. हमने दूसरे मैच में ये देखा. जाहिर है, वो 43 साल के हैं. हम 2005 में जिस तरह के एमएस धोनी को देखते थे, वैसा हम कभी नहीं देख सकते. ये काफी स्वाभाविक है. लेकिन मुझे लगता है कि उनमें अब भी फिनिशिंग और हिट करने की ताकत है.

क्यों अहम है कप्तान धोनी की वापसी?

CSK कप्तान के तौर पर धोनी की वापसी को अहम माना जा रहा है. क्योंकि पांच बार कि इस चैंपियन टीम को, इस सीजन में लगातार चार बार हार का सामना करना पड़ा है. पांच में से बस एक मैच में जीत मिली है. प्वाइंट्स टेबल पर CSK नौवें नंबर पर है. यानी कि बहुत बुरी स्थिति है.

ये भी पढ़ें: 'मुझे फर्क नहीं पड़ता...' रायडू पर आप कितना भी सवाल उठा लो, वो हमेशा धोनी को सपोर्ट करते रहेंगे!

धोनी 2008 से IPL खेल रहे हैं. 14 सीजन में CSK की कप्तानी कर चुके हैं. 2016 और 2017 में इस टीम को निलंबित कर दिया गया था. धोनी की ही कप्तानी में टीम ने पांच बार IPL का खिताब जीता है. 2023 में भी CSK ही चैंपियन बनी थी. 11 अप्रैल को इस टीम का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होना है. पॉइंट्स टेबल पर KKR छठे नंबर पर है. इस टीम को पांच में से तीन मैच में जीत मिली है.

वीडियो: अंबाती रायडू का ट्रोलर्स को जवाब, हमेशा धोनी को सपोर्ट करेंगे

Advertisement