The Lallantop
Advertisement

धोनी फिर से बने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान, रुतुराज गायकवाड़ पूरे सीजन से बाहर

IPL 2025: Mahendra Singh Dhoni एक बार फिर से चेन्नई सुपर किंग्स को लीड करते हुए नजर आएंगे. Ruturaj Gaikwad चोट की वजह से IPL 2025 के पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं.

Advertisement
CSK, MSD, IPL
CSK को फिर से लीड करते हुए नजर आएंगे धोनी (फोटो: PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
10 अप्रैल 2025 (Published: 07:03 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni)  एक बार फिर से चेन्नई सुपर किंग्स (MSD to lead CSK) को लीड करते हुए नजर आएंगे. CSK के रेगुलर कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) चोट की वजह से IPL 2025 के पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. रुतुराज कोहनी में लगी चोट की वजह इस टूर्नामेंट से बाहर हुए हैं . इस बात की जानकारी चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने दी है.

गायकवाड़ को 30 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के दौरान चोट लगी थी. तुषार देशपांडे की गेंद पर उनके कोहनी पर जा लगी थी. हालांकि गायकवाड़ ने इस मैच में बल्लेबाजी जारी रखी और उस मैच में 63 रन बनाए. इसके बाद भी रुतुराज ने 5 अप्रैल को चेन्नई में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ और 8 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबलों में हिस्सा लिया. हालांकि स्कैन के बाद उनकी चोट गंभीर पाई गई और वो पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए.

फ्लेमिंग ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा,

रुतुराज को गुवाहाटी में चोट लगी थी और वो दर्द के साथ खेल रहे थे. हमने उनका एक्स-रे कराया, लेकिन उसमें कुछ साफ नहीं दिखा. फिर MRI कराया गया, जिसमें पता चला कि उसकी कोहनी की हड्डी (रेडियल नेक) में फ्रैक्चर है. 

फ्लेमिंग ने आगे कहा,

हमें उनके चोटिल होने और टूर्नामेंट से बाहर होने का बहुत अफसोस है. हम उनके जज़्बे की तारीफ करते हैं कि उन्होंने खेलते रहने की पूरी कोशिश की. लेकिन अब वो पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. अब हमारे पास एक अनकैप्ड खिलाड़ी एमएस धोनी हैं, जो बाकी IPL मैचों में में टीम की कप्तानी करेंगे.

ये भी पढ़ें: 'मुझे फर्क नहीं पड़ता...' रायडू पर आप कितना भी सवाल उठा लो, वो हमेशा धोनी को सपोर्ट करते रहेंगे!

फ्लेमिंग ने साथ ही कहा,

धोनी टीम को इस मुश्किल वक्त से बाहर निकालने में मदद करने के लिए तुरंत तैयार हो गए. उन्होंने एक पल भी नहीं सोचा. इसमें कभी कोई शक नहीं था. रुतुराज की जगह प्लेइंग इलेवन अब हम बाकी विकल्पों पर नजर डालेंगे. हमारे पास स्क्वॉड में कुछ अच्छे खिलाड़ी हैं, जो काफी वक्त से हमारे साथ हैं. तो सबसे पहले हम उन्हीं में से किसी को मौका देने की सोचेंगे. 

43 वर्षीय धोनी की बात करें तो वो 2008 से 2023 तक CSK को लीड करते हुए नजर आए थे. इसके बाद रुतुराज गायकवाड़ को कप्तानी सौंपी गई थी. हालांकि 2022 में रवींद्र जडेजा को भी कप्तान बनाया गया था, लेकिन टीम के खराब प्रदर्शन के बाद सीजन के बीच में ही उनसे कप्तानी वापस ले ली गई थी. जिसके बाद धोनी फिर से कप्तान बने थे. धोनी की कप्तानी में CSK ने 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में पांच IPL खिताब और दो चैंपियंस लीग ट्रॉफ़ी भी जीती हैं 

वीडियो: IPL 2025: आखिर कब तक धोनी के भरोसे रहेगी CSK?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement