The Lallantop
Advertisement

34, 90, 107, 112... शुभमन के 126 में न्यूजीलैंड ने भी पूरी मदद की

न्यूज़ीलैंड ने गिल के कितने कैच गिराए?

Advertisement
Shubman Gill 4 catches dropped in brilliant 126 vs NZ in 3rd T20I
शुभमन गिल का कैच ड्रॉप (BCCI/Twitter)
pic
पुनीत त्रिपाठी
1 फ़रवरी 2023 (Updated: 1 फ़रवरी 2023, 09:42 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीसरा T20I मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर कैप्टन हार्दिक पंड्या ने बैटिंग करने का फैसला लिया. इस फैसले को छोटी पारी खेल राहुल त्रिपाठी, और शानदार पारी खेल शुभमन गिल ने सही साबित किया. हालांकि शुभमन की पारी के लिए कुछ क्रेडिट न्यूज़ीलैंड के फील्डर्स को भी मिलना चाहिए.

राहुल ने 22 बॉल में 44 रन की शानदार पारी ठोक भारत के रनरेट को 10 के पार पहुंचाया. इससे शुभमन गिल को सेटल होने का टाइम मिल गया. और 35 बॉल में 50 बनाने के बाद शुभमन हर बॉल पर बाउंड्री लगाने की फ़िराक़ में दिखे. इंडिया की पारी ख़त्म होने तक शुभमन ने 63 बॉल में 126 रन ठोक दिए थे. उनकी पारी में 12 चौके और सात छक्के शामिल थे. हालांकि उनके इस स्कोर में कीवी फील्डर्स का भी योगदान रहा.

# पहला कैच ड्रॉप

भारतीय पारी के छठे ओवर की आखिरी बॉल. लॉकी फर्ग्युसन ने शॉर्ट बॉल डाली. बॉल गिल के बल्ले से लगकर शॉर्ट थर्ड के ऊपर चली गई. ब्लेयर टिकनर दौड़े, और बॉल तक पहुंच भी गए. पर बॉल को लपक नहीं सके.

# दूसरा कैच ड्रॉप

पारी का 18वां ओवर. एक बार फिर फर्ग्युसन के हाथ में बॉल थी. गिल ने लेंथ बॉल को उड़ा दिया था, लॉन्ग ऑफ की तरफ. मार्क चैपमैन आए, बॉल तक पहुंच भी गए, पर कैच छोड़ दिया. गिल अब तक सेंचुरी लगा चुके थे. पर थोड़ा डैमेज अब भी बाकी था.

# मुश्किल मौके

दो ऐसे मौके भी थे, जिसमें न्यूज़ीलैंड को दोष देना सही नहीं होगा. पहला. ब्लेयर टिकनर बॉल कर रहे थे. गिल ने वापस उनकी तरफ ही शॉट खेल दिया. रिएक्शन टाइम कम था. टिकनर के पैर पर टकराकर बॉल कवर्स में चली गई.

दूसरा मौका. ये कैच हो जाता, तो क्रिकेट के इतिहास का सबसे शानदार कैच हो सकता था. 19वें ओवर में बेन लिस्टर की बॉलिंग पर शुभमन ने लॉन्ग ऑन की ओर शॉट खेला. पावरफुल शॉट. शुभमन इतने श्योर थे कि छक्का होगा, उन्होंने रन की कोशिश भी नहीं की थी. माइकल ब्रेसवेल थोड़ा वाइड खड़े थे. दौड़ते हुए आए और छलांग लगा दी. और छक्का रोक दिया.

ब्रेसवेल जब डाइव के बाद उठे तो नज़र आया, बॉल उनके नीचे थी. भारत को एक ही रन मिला.

# Shubman Gill का शानदार शतक

शानदार बैटिंग को थोड़े लक की जरूरत होती है. और वो मिला भी. पर शुभमन ने बेहतरीन बैटिंग की. T20Is में उन्होंने भारत के लिए सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया. 126 रन की इस पारी ने विराट की 122 रन की पारी को पीछे छोड़ दिया. भारत ने शुभमन की पारी के बूते पर 234 रन बोर्ड पर टांग दिए.

वीडियो: Ind vs Pak हुआ तो पाकिस्तान भारत को हरा देगा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement