रोहित के बाद गिल नहीं बल्कि ये प्लेयर होगा टीम इंडिया का ODI कैप्टन, एलान जल्द
Indian Cricket Team मैनेजमेंट वनडे टीम का कप्तान बदलने जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक Rohit Sharma की जगह ये जिम्मेदारी एक युवा खिलाड़ी को दी जा सकती है.

इंडियन क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ट्रांजिशन फेज से गुजर रही है. अजीत आगरकर की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमिटी टीम में लगातार बड़े बदलाव कर रही है. अब टीम मैनेजमेंट वनडे टीम का कप्तान बदलने जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह ये जिम्मेदारी एक युवा खिलाड़ी को दी जा सकती है. हालांकि वो प्लेयर शुभमन गिल (Shubman Gill) नहीं बल्कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) हो सकते हैं.
दरअसल, एशिया कप के लिए हाल ही में टीम का एलान हुआ है. जहां शुभमन गिल के तौर पर टीम को नया T20I उपकप्तान मिला है. कुछ महीने पहले ही गिल को टेस्ट टीम का भी कप्तान बनाया गया था. अब दैनिक जागरण से जुड़े अभिषेक त्रिपाठी की रिपोर्ट की मानें तो रोहित की जगह श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया का नया ODI कप्तान बनाया जा सकता है. जिसकी घोषणा एशिया कप के ठीक बाद ही की जा सकती है.
एशिया कप के बाद मीटिंगरिपोर्ट के मुताबिक एशिया कप के बाद इंडियन टीम मैनेजमेंट की एक बैठक होने वाली है. जिसमें ये तय होगा कि क्या अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम की अगुवाई करेंगे. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि टीम मैनेजमेंट एशिया कप के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली से बात करेगी. जिसके बाद भविष्य का रोडमैप तैयार किया जाएगा. वो दोनों क्या फैसला लेते हैं, काफी कुछ इस पर निर्भर करेगा. अगर रोहित रिटायरमेंट लेने का सोचते हैं तो फिर श्रेयस को तुरंत ही ये जिम्मेदारी दे दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: एशिया कप: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले वसीम अकरम पॉलिटिक्स पर बोल गए
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से ये भी बताया गया कि गिल को कप्तानी इसलिए नहीं दी जाएगी क्योंकि एक खिलाड़ी के तौर पर तीनों फॉर्मेट में खेलने और एक कप्तान के तौर पर तीनों फॉर्मेट में खेलने में काफी अंतर है. सूत्र ने आगे कहा कि अगर आप किसी को कप्तान बनाते हैं तो उम्मीद करते हैं कि वह लगातार उस फॉर्मेट में खेले. ऐसे में बिजी शेड्यूल को देखते हुए किसी एक प्लेयर का तीनों फॉर्मेट में कप्तानी करना संभव नहीं है.
गिल क्यों नहीं बनेंगे कप्तान?अब आप सोच रहे होंगे कि तीनों फॉर्मेट कैसे? तो दरअसल, गिल को हाल ही में T20I का उपकप्तान बनाया गया है और उन्हें भविष्य के कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है. ऐसे में गिल के लिए तीनों फॉर्मेट की कप्तानी करना मुश्किल हो जाएगा.
अय्यर की बात करें तो उन्होंने अब तक कुल 70 वनडे मुकाबले खेले हैं. जिसमें उनके नाम 48.22 की औसत से 2845 रन हैं. उनका स्ट्राइक रेट 100 का है. अय्यर के नाम पांच शतक और 22 अर्धशतक हैं. अय्यर ने वर्ल्ड कप 2023 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. अय्यर ने WC 2023 में 11 मैचों में 566 रन और CT 2025 में पांच मैचों में 243 रन बनाए थे.
वीडियो: गिल को उपकप्तान नहीं बनाने वाले थे आगरकर, गंभीर ने बीच में खेल ही पलट दिया!