The Lallantop
Advertisement

श्रेयस अय्यर की इस एक गलती ने भारत के वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का सपना तोड़ दिया!

श्रेयस अय्यर की 16वें ओवर की ये एक गलती, बस ये एक गलती इंडिया पर बहुत भारी पड़ी

Advertisement
Shreyas iyer (Twitter)
भारत के रिकॉर्ड जीत का सपना टूटा (Twitter)
pic
रविराज भारद्वाज
10 जून 2022 (Updated: 20 जून 2022, 08:44 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दक्षिण अफ्रीका ने भारत (India vs South Africa0 को पहले T20 मुकाबले में भारत को 7 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय टीम के रिकॉर्ड बनाने का सपना तोड़ दिया. रासी वान डर डुसेन और डेविड मिलर जहां दक्षिण अफ्रीकी टीम की जीत के हीरो रहे वहीं श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इस मैच के सबसे बड़े विलन.  अय्यर की एक गलती ने मैच का रुख पूरी तरह से साउथ अफ्रीका की तरफ मोड़ दिया.

अय्यर ने टपकाया कैच

मैच में भारत के बल्लेबाज़ अपने काम को शानदार तरीके से अंजाम दे चुके थे. फिर बारी बोलरों और फिल्डर्स की आई. मैच के 15वें ओवर तक सब कुछ ठीक चल रहा था. या यूं कहे कि भारतीय टीम की पकड़ ज्यादा मजबूत लग रही थी. 15 ओवर की समाप्ति के बाद अफ्रीकी टीम का स्कोर 3 विकेट खोकर 148 रन था. और अफ्रीकी टीम को जीत के लिए 30 गेंदों पर 63 रनों की जरूरत थी. उस समय तक मिलर अपना अर्धशतक पूरा कर चुके थे. वहीं वान डेर डुसेन के बल्ले पर गेंद सही से आ नहीं रही थी और वो 30 गेंदों पर 29 रन ही बना पाए थे.

इसी दबाव में आकर उन्होंने 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर डीप मिड विकेट की दिशा में बड़ा शॉट लगाने कोशिश की. और गेंद सीधे बाउंड्री के पास खड़े श्रेयस अय्यर के हाथों में चली गयी. लेकिन अय्यर इस मौके को भुना नहीं पाए और उन्होंने आसान-सा कैच टपका दिया. ये मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ.

वान डर डुसेन ने पलटी बाजी

भले ही अय्यर इस मौके को नहीं भुना पाए हों, लेकिन रासी वान डर डुसेन ने इस मौके को दोनों हाथों से लपका. उन्होंने इस जीवनदान का जमकर फायदा उठाया और अगली 15 गेंदों पर 45 रन कूट टीम भारतीय टीम का लगातार सबसे ज्यादा जीत का सपना तोड़ दिया. डुसेन ने मैच में 46 गेंदों पर 75 रनों की पारी खेली. इस पारी में कुल 7 चौके और 5 छक्के शामिल थे. वहीं मिलर ने भी उनका बखूबी साथ निभाया. मिलर ने IPL का फॉर्म बरकरार रखते हुए 31 गेंदों पर 4 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 64 रन की नाबाद पारी खेली.

वर्ल्ड रिकॉर्ड नहीं बन पाया

श्रेयस अय्यर की इस गलती और गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन की वजह से भारत लगातार 13 T20 मैच जीतने का इतिहास रचने से चूक गया. भारतीय टीम ने लगातार 12 T20 मुकाबलों में जीत हासिल की. T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में भारत अब अफगानिस्तान और रोमानिया के साथ टॉप पर है.  

मिताली राज ने सन्यास लेते हुए किन खास इंसानों का शुक्रिया अदा किया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement