The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Shardul Thakur never plays to seal his spot in Team India he plays for the success of team india

जगह पक्की करने के लिए नहीं खेलता, शार्दुल की ये बातें सुन समझ जाएंगे चैंपियन मेंटैलिटी!

वर्ल्ड कप खेलेंगे शार्दुल?

Advertisement
Shardul Thakur PLays for the team
शार्दुल ठाकुर का ध्यान परफ़ॉर्म करने पर है (एपी, स्क्रीनग्रैब)
pic
सूरज पांडेय
2 अगस्त 2023 (Updated: 2 अगस्त 2023, 09:44 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

शार्दुल ठाकुर. वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ़ अभी खत्म हुई सीरीज़ में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बोलर. शार्दुल ने अपनी परफॉर्मेंस के जरिए वर्ल्ड कप टीम के लिए अपना दावा मजबूत कर दिया है. लोग कह रहे हैं कि शार्दुल को टीम इंडिया में जगह मिलनी चाहिए. लेकिन शार्दुल टीम में जगह बनाने की जगह, जीत में योगदान देने पर फोकस कर रहे हैं.

वर्ल्ड कप से पहले टीम मैनेजमेंट अलग-अलग प्लेयर्स को आजमा रहा है. और इन मैचेज में अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्लेयर्स को वर्ल्ड कप में जगह मिल सकती है. लेकिन शार्दुल इन सबका लोड नहीं ले रहे. उन्होंने वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ़ तीसरे वनडे के बाद कहा,

'मैं खुश हूं कि मैंने इस सीरीज़ में आठ विकेट लिए. एक क्रिकेटर के रूप में हम सालों तक इस मौके का इंतजार करते हैं. कई बार आप परफ़ॉर्म करते हैं, कई बार नहीं. मैं जिस भी सीरीज़ में खेलता हूं, वो हमेशा मेरा आत्मविश्वास बढ़ाती है क्योंकि इससे मेरे करियर में अनुभव ही आता है.'

शार्दुल ने आगे कहा,

'मैं कभी भी ये सोचकर नहीं खेलता कि मुझे अपनी जगह पक्की करनी है क्योंकि मैं इस मेंटैलिटी के साथ नहीं खेल सकता. मैं वैसा प्लेयर नहीं हूं. अगर मुझे वर्ल्ड कप में नहीं चुना गया, ये उनकी कॉल होगी. मैं इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कर सकता.

मैं हमेशा ही टीम के लिए परफॉर्म करना और मैच के हालात के हिसाब से खेलना चाहता हूं. मुझे नहीं पता कि मुझे श्रीलंका सीरीज़ के लिए क्यों नहीं चुना गया था. लेकिन उसके अलावा, बीते दो साल में मैं बाक़ी सारी वनडे सीरीज़ का हिस्सा रहा हूं.'

शार्दुल ने ये भी कहा कि उन्हें लगता है कि टीम को उनसे उम्मीद है. वह बोले,

'मैं सोचता हूं कि टीम को मुझसे कुछ तो उम्मीद है, इसीलिए मैं लगातार टीम में हूं. जब भी मुझे खेलने का मौका मिलता है, मैं सोचता हूं कि टीम को मुझे में भरोसा है इसीलिए उन्होंने मुझे खेलने का मौका दिया. अंततः मुझे खुश होना चाहिए कि मैंने कोशिश की, मेरी परफॉर्मेंस अच्छी होनी चाहिए फिर डिपार्टमेंट चाहे जो हो.'

शार्दुल ने यह भी कहा कि वर्ल्ड कप आने वाला है और ऐसे में टीम के लिए हर गेम महत्वपूर्ण है. शार्दुल ने वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ़ तीसरे वनडे में अच्छी बैटिंग के लिए शुभमन गिल और ईशान किशन की तारीफ़ भी की. साथ ही उन्होंने साथी बोलर मुकेश कुमार को भी सराहा. गिल और ईशान ने मैच में फ़िफ़्टी मारी थी, जबकि मुकेश ने तीन विकेट निकाले.

भारत ने तीन वनडे मैच की सीरीज़ 2-1 से जीती. जबकि टेस्ट सीरीज़ उन्होंने 1-0 से अपने नाम की थी. अब दोनों टीम्स के बीच पांच T20I मैच की सीरीज़ भी खेली जाएगी. ये सीरीज़ गुरुवार, 3 अगस्त से खेली जाएगी.

वीडियो: विरेंद्र सहवाग का पाकिस्तानी अंपायर को घूस देने वाला क़िस्सा सुना?

Advertisement