The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Sachin Tendulkar confirms arjun Tendulkar engagement cracks Steve Bucknor Aadhaar card jokes

“अभी आधार कार्ड भेजूं क्या?” रेडिट पर सचिन तेंदुलकर का मजेदार जवाब वायरल

सचिन तेंदुलकर ने रेडिड्ट पर 'Ask Me Anything' का एक सेशन किया था. इसमें फैंस ने सचिन से कई तरह के सवाल पूछे. इसमें सचिन के बेटे अर्जुन की सगाई से लेकर उनके करियर से जुड़े कई सवाल हैं.

Advertisement
Sachin tendulkar, cricket news, sports
सचिन तेंदुलकर ने बड़े मजेदार अंदाज में फैंस के सवालों के जवाब दिया है. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
26 अगस्त 2025 (Published: 01:38 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को उनकी सादगी के लिए जाना जाता है. चाहे वो मैदान पर हो या फिर उससे बाहर, सचिन हमेशा इसी अंदाज में दिखते हैं. लेकिन हाल ही में रेडिट पर फैंस को उनका एकदम अलग अंदाज देखने को मिला. सचिन ने यहां बड़े मजेदार अंदाज में फैंस के सवालों का जवाब दिया. सचिन की बातें सुनकर लोगों ने ये तक सवाल उठा दिया कि क्या वाकई में वो सचिन तेंदुलकर हैं.

सचिन से मांगा गया वेरिफिकेशन

सचिन तेंदुलकर ने सोमवार, 25 अगस्त को फैंस के साथ जुड़ने के लिए सवाल और जवाब के सेशन रखा. लोगों ने यहां उनसे अर्जुन तेंदुलकर की सगाई से लेकर अंपायर स्टीव बकनर तक को लेकर सवाल किए. इस बीच एक फैन ने सचिन तेंदुलकर से सवाल किया,

सच में सचिन तेंदुलकर हैं क्या? वेरिफिकेशन के लिए एक वॉइस नोट भेजिए.

सचिन तेंदुलकर ने शेयर की तस्वीर.
सचिन ने अपने होने का सबूत दिया. 

सचिन ने जवाब में तस्वीर शेयर की. इसमें वो स्क्रीन के आगे खड़े हैं जिसपर वही सवाल नजर आ रहा है. सचिन ने नीचे लिखा,

अभी आधार कार्ड भेजूं क्या?

हाल ही में सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की सगाई की खबरें भी आई थीं. सचिन से भी सवाल किया गया कि क्या अर्जुन की वाकई में सगाई हो गई है. सचिन ने जवाब में लिखा,

हां, अर्जुन की सगाई हो गई है. हम सभी उसकी जिंदगी के नए फेज के लिए बहुत उत्साहित हैं.

सचिन ने अर्जुन तेंदुलकर के बेटे की सगाई की पुष्टी की.
सचिन ने बेटे की सगाई पर भी की बात.

एक अन्य यूजर ने सचिन से पूछा कि वो पूर्व अंपायर स्टीव बकनर के लिए क्या कहेंगे. बकनर वो अंपायर हैं जिन्होंने सचिन को उनके करियर में कई बार गलत आउट दिया था. बकनर इसी कारण विवाद में रहते थे.  भारतीय फैंस इस अंपायर को बहुत नापसंद करते हैं. जवाब में सचिन ने लिखा,

जब मैं बैटिंग कर रहा हूं तो उन्हें बॉक्सिंग ग्लव्स दे दो. ताकि वो अपनी उंगली न उठा सके.

सचिन ने अंपायर स्टीव बकनर पर दिया रिएक्शन.
सचिन तेंदुलकर ने स्टीव बकनर पर भी रिएक्शन दिया.

एक और यूजर ने सचिन से पूछा कि वो कैसे हैं.सचिन ने इस सवाल का जवाब भी अलग अंदाज में दिया. उन्होंने कहा,

मैं ठीक हूं, शुक्रिया. लोगों के सवालों के जवाब जल्दी-जल्दी देने का थोड़ा स्ट्रेस है. आपका जवाब देना सबसे आसान था.

,
सचिन ने बताया क्यों हो रहा था स्ट्रेस.

सचिन ने इससे पहले रेडिट के साथ एक पॉडकास्ट भी किया था जिसमें उन्होंने कई खुलासे भी किए थे. सचिन इन दिनों सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के दौरान भी उनके कई एक्सप्लेनर पोस्ट वायरल हुए थे. 

वीडियो: 'गावस्कर होते तो पूरा भारत हिला देते', सचिन तेंदुलकर से नाराज पूर्व क्रिकेटर क्या बोले?

Advertisement