तन्निष्ठा चटर्जी. इंडियन एक्ट्रेस और डायरेक्टर हैं. उन्हें स्टेज 4 ओलिगोमेटास्टेटिक कैंसर हुआ है. सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से समझेंगे कि ओलिगोमेटास्टेटिक कैंसर क्या होता है. ये क्यों होता है. इसके क्या लक्षण हैं. क्या येठीक हो सकता है, और ओलिगो मेटास्टेटिक कैंसर का इलाज क्या है. साथ ही जानिए कि पूजामें बैठने के लिए पीरियड्स रोकने की दवा लेने से लड़की की मौत कैसे हो गई. ये भीपता करिए कि डायबिटीज़ के मरीज़ों के लिए ब्लैक राइस फायदेमंद क्यों हैं. वीडियोदेखें.