25 अगस्त को, गाजा के खान यूनिस स्थित नासिर अस्पताल पर हुए एक दुखद और चौंकानेवाले हमले में कम से कम पांच पत्रकारों की जान चली गई. जब दूसरा हवाई हमला हुआ, तबकुछ पत्रकार लाइव रिपोर्टिंग कर रहे थे. यह वीडियो आपको इस घटना, मृत पत्रकारों औरउनकी मृत्यु से कुछ क्षण पहले रिकॉर्ड किए गए विनाशकारी फुटेज के बारे में जानकारीदेगा. हमले के लाइव फुटेज में क्या दिखाया गया है? जानने के लिए देखें वीडियो.