मध्य प्रदेश में 25 वर्षीय दलित युवक ओम प्रकाश बाथम की उसकी कथित ऊंची जाति कीपत्नी के परिवार ने बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी, क्योंकि उसने उनकी इच्छा केविरुद्ध उससे शादी की थी. दंपति को धमकियां और सामाजिक बहिष्कार का सामना करना पड़रहा था. रक्षाबंधन पर घर जाते समय ओम प्रकाश पर हमला किया गया और छह दिन अस्पतालमें रहने के बाद उसकी मौत हो गई. पीड़ित के ससुराल वालों समेत 12 आरोपियों के खिलाफहत्या का मामला दर्ज किया गया है. क्या है पूरी खबर, जानने के लिए देखें वीडियो.