लोकप्रिय यूट्यूबर समय रैना और रणवीर अल्लाहबादिया से जुड़े हालिया विवाद की चर्चाजोरों पर है. कथित तौर पर विकलांग लोगों का मज़ाक उड़ाने के लिए वो आलोचनाओं काशिकार हुए थे. अदालत ने अब इस मामले पर अपना फैसला सुना दिया है, जिससे ऑनलाइनव्यापक बहस छिड़ गई है. साथी यूट्यूबर और इंडियाज़ गॉट टैलेंट विजेता करण शाह, जोखुद भी दिव्यांग हैं, अपना दृष्टिकोण साझा किया है. करण बताते हैं कि वीडियो देखकरउन्हें कैसा लगा, ज़िम्मेदार कॉमेडी का महत्व क्या है, और दिव्यांगों का मज़ाकउड़ाना किसी भी इरादे से एक सीमा क्यों लांघ जाता है. वो वह यह भी सवाल उठाते हैंकि हास्य कलाकारों के लिए अलग मानक क्यों रखे जाते हैं, जबकि सरकारों और संस्थानोंके लिए अक्सर ऐसा नहीं होता. क्या कहा करण शाह ने, जानने के लिए देखें वीडियो.