The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Rohit Sharma to lead India in ODI, Test team for SA tour announced

अब किस फॉर्मेट से छिन गई विराट कोहली की कप्तानी?

साउथ अफ्रीका दौरे पर कैसी होगी टीम?

Advertisement
Img The Lallantop
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली (पीटीआई)
pic
प्रवीण नेहरा
8 दिसंबर 2021 (Updated: 8 दिसंबर 2021, 04:12 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
विराट कोहली अब वनडे में भी भारतीय टीम के कप्तान नहीं होंगे. BCCI यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ये घोषणा की है. कोहली पहले ही T20 की कप्तानी छोड़ चुके हैं. 26 दिसंबर से भारतीय टीम का साउथ अफ्रीकी दौरा शुरू हो रहा है. इस दौरे की शुरुआत तीन टेस्ट मैचों से होगी. इसके लिए बोर्ड ने  भारतीय  टीम की घोषणा कर दी है. टेस्ट टीम की घोषणा के साथ ही बोर्ड ने ये भी ऐलान कर दिया है कि अफ्रीका दौरे पर रोहित शर्मा वनडे में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे. BCCI ने 3 टेस्ट मैचों के लिए 18 सदस्यों वाली टीम का ऐलान कर दिया है. टेस्ट मैचों में  विराट कोहली ही कप्तान होंगे. वहीं उपकप्तानी की जिम्मेदारी बोर्ड ने अजिंक्य रहाणे की बजाय रोहित शर्मा को सौंप दी है. बुधवार, 8 दिसंबर को BCCI के सेक्रेट्री जय शाह ने मीडिया में प्रेस रिलीज जारी कर इसकी सूचना दी. जारी बयान के मुताबिक,
'ऑल इंडिया सीनियर सलेक्शन कमिटी ने ये भी फैसला किया है कि आने वाले वनडे और T20 मैचों के लिए रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे.'
टेस्ट मैचों के लिए रोहित शर्मा के अलावा मयंक अग्रवाल और केएल राहुल भी सलामी बल्लेबाज़ के रूप में टीम में शामिल किए गए हैं. मिडिल आर्डर के लिए एक बार फिर अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा पर विश्वास जताया गया है. साथ ही हनुमा विहारी भी टीम में वापसी कर रहे हैं. विहारी के अलवा शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और रिषभ पंत भी एक ब्रेक के बाद वापसी कर रहे हैं. 18 खिलाड़ियों के अलावा बोर्ड ने चार खिलाड़ियों को स्टैंड-बाई में भी रखा है. ये खिलाड़ी हैं नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, दीपक चाहर और अर्जन नागवासवाला. साथ ही बोर्ड ने उन खिलाड़ियों का भी नाम बताया है जो चोट के चलते सलेक्शन का हिस्सा नहीं बन पाए. इन खिलाड़ियों में रविन्द्र जडेजा, शुभमन गिल, अक्षर पटेल और राहुल चाहर शामिल हैं. अफ्रीका टेस्ट सीरीज़ के लिए भारतीय टीम कुछ इस तरह है:- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, रिषभ पंत (विकेट-कीपर), रिद्धिमान साहा (विकेट-कीपर), आर अश्विन, जयंत यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज. सिरीज़ का पहला टेस्ट 26 से 30 दिसंबर तक सेंचुरियन के मैदान पर खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट तीन जनवरी से जोहान्सबर्ग में, जबकि तीसरा और अंतिम टेस्ट केप टाउन में 11 जनवरी से खेला जाएगा.

Advertisement