The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Rishabh Pant scores second duck against DC this season of IPL fans criticizes him

सब रन बनाएंगे, तो जीरो कौन बनाएगा..? Pant ने बता दिया कौन बनाएगा

इस सीजन में Rishabh Pant ने अब तक 8 मैच खेले हैं. और मात्र 106 रन ही बना पाए हैं.

Advertisement
Rishabh Pant scores second duck against DC this season of IPL fans criticizes him
IPL 2025 सीजन के पहले मैच में दिल्ली के खिलाफ ही वो जीरो पर आउट हुए थे. (फोटो- AP)
pic
प्रशांत सिंह
22 अप्रैल 2025 (Published: 10:36 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ऋषभ पंत. इंडियन टीम के विकेटकीपर बैटर. IPL 2025 में लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के कैप्टन. इस सीजन पंत 27 करोड़ की भारी-भरकम कीमत पर टीम के साथ जुड़े. अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग के लिए फेमस पंत दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ मैच में नंबर 7 पर बैटिंग करने आए. इसको लेकर तो चर्चा है ही. चर्चा उनके स्करो की भी है. पंत का बल्ला फिर खामोश रहा. उन्होंने दो गेंदें खेलीं. और बोर्ड पर लगाए जीरो रन (Rishabh Pant scores second duck against DC). जिसके बाद सोशल मीडिया पर पंत को फिर से घेर लिया गया है. क्या कहा गया, वो जानेंगे. उससे पहले मैच के बारे में आपको बताते हैं.

DC के खिलाफ मैच में लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत टॉस हारे थे. अक्षर पटेल ने पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. LSG की शुरुआत ठीक रही. पहले 10 ओवर में टीम ने 87 रन बना लिए थे. 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर ओपनर मार्करम का विकेट गिरा. उन्होंने 32 गेंद में 51 रनों की पारी खेली.

लेकिन मार्करम के विकेट के बाद LSG को 23 रन के भीतर 3 झटके लगे. 99 के स्कोर पर निकोलस पूरन आउट हो गए. उन्होंने सिर्फ 9 रन बनाए. इसके बाद 107 के स्कोर पर अब्दुल समद आउट हो गए. मात्र 2 रन बनाकर. 110 के स्कोर पर मिचेल मार्श भी चलते बने. मार्श ने 36 गेंद में 45 रन बनाए.

पंत सबसे बड़ी लायबिलिटी! 

एक तरफ LSG के लगातार विकेट गिर रहे थे. फैन्स इंतजार कर रहे थे कि 27 करोड़ी पंत बैटिंग करने आएंगे. लेकिन पंत मैदान पर दिखने का नाम लें. वो बैटिंग करने आए, लेकिन आयुष बडोनी का विकेट गिरने के बाद. बडोनी ने 36 रनों की पारी खेली. 19वें ओवर की चौथी गेंद पर बडोनी आउट हुए, और क्रीज पर कदम रखा पंत ने. पहली गेंद डॉट खेली. पारी की आखिरी गेंद पर वो रिवर्स स्वीप खेलने गए. और बोल्ड हो गए. पंत मैदान पर बोल्ड हुए, और सोशल मीडिया पर फैन्स उन्हें क्लीन बोल्ड करने में लग गए. एक यूजर ने X पर लिखा,

“बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट ए बल्लेबाज ऋषभ पंत अनकैप्ड समद, बडोनी और रिटायर्ड मिलर के पीछे छिपे.”

एक शख्स ने लिखा,

“पिछले 7 सालों में ऋषभ पंत दिल्ली के खिलाफ सिर्फ दो बार शून्य पर आउट हुए हैं. वो 2025 में दिल्ली के खिलाफ सिर्फ दो बार शून्य पर आउट हुए हैं.”

X पर एक अन्य यूजर ने लिखा,

“ऋषभ पंत क्रिकेट में सबसे बड़ी लायबिलिटी हैं.”

हालांकि, पंत के लिए इस सीजन में जीरो पर आउट होना नई बात नहीं थी. IPL 2025 सीजन के पहले मैच में दिल्ली के खिलाफ ही वो जीरो पर आउट हुए थे. इस मैच में पंत ने 6 गेंद खेली थी. इस सीजन में पंत ने अब तक 8 मैच खेले हैं. और मात्र 106 रन ही बना पाए हैं.

वीडियो: बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में ईशान, श्रेयस की वापसी, ऋषभ पंत को हुआ फायदा!

Advertisement