आज आपको साउथ ईस्ट एशिया के एक देश ले चलता हूं, जहां से परिचय अमूमन विश्व के सबसेबड़े हिन्दू मंदिर के नाम से होता है. एक ऐसा देश जिसकी जड़ें हिंदुस्तानी हैं. एकऐसा शहर जो अपने ज़माने का सबसे बड़ा अर्बन कॉम्प्लेक्स था. क्या है फु-नान से कम्बुजदेश और फिर खमेर से कंबोडिया बनने तक का सफर? और क्या है पड़ोसी देश थाईलैंड से आजके टकराव की वजह?