RJD विधायक भाई वीरेंद्र को लेकर एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. मनेर प्रखंड केपंचायत सचिव संदीप कुमार ने पटना के थाने में उनके खिलाफ FIR दर्ज कराई है. आरोप हैकि विधायक ने उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकी दी. और आपमान जनक शब्दों काइस्तेमाल किया. इस बातचीत का वीडियो वायरल हो गया है. अधिक जानने के लिए देखेंवीडियो.