The Lallantop
Advertisement

लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया को बड़ा झटका, पंत को छोड़ना पड़ा मैदान!

Lords Test Match के पहले ही दिन Team India को बड़ा झटका लगा है. 10 जुलाई से शुरू हुए इस टेस्ट मैच में विकेटकीपर बैटर Rishabh Pant को चोट की वजह से मैदान से बाहर जाना पड़ा है.

Advertisement
Rishabh Pant, IND vs ENG, Test Cricket
ऋषभ पंत को लगी चोट (फोटो: PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
10 जुलाई 2025 (Updated: 10 जुलाई 2025, 09:42 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

लॉर्ड्स टेस्ट मैच (Lords Test Match) के पहले ही दिन टीम इंडिया (Team India) को बड़ा झटका लगा है. 10 जुलाई से शुरू हुए इस टेस्ट मैच में विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को चोट की वजह से मैदान से बाहर जाना पड़ा है. पंत को कीपिंग के दौरान हाथ में चोट लग गई. इस वजह से वो मैदान से बाहर चले गए. पंत की जगह ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) विकेटकीपिंग कर रहे हैं.

दरअसल, सीरीज में लगातार तीसरी बार टॉस हारने के बाद टीम इंडिया को फील्डिंग के लिए उतरना पड़ा. मैच के पहले सेशन में नितीश रेड्डी ने टीम इंडिया को दो सफलताएं दिला दीं. दोनों ही कैच पंत ने लपके लेकिन बुमराह के ओवर में पंत चोटिल हो गए.

बुमराह के ओवर में लगी चोट

ये वाकया इंग्लिश इनिंग के 34वें ओवर का है. बुमराह ने ओवर की पहली बॉल लेग स्टंप से बाहर डाली, जिसे पंत ने डाइव लगाकर रोकने की कोशिश की. हालांकि इस कोशिश में वो सफल नहीं हो सके और बॉल चार रन के लिए बाउंड्री के बाहर चली गई. इस दौरान अचानक सबकी नजर पंत की तरफ गई, जो दर्द से कराहते हुए नजर आए. रिप्ले में दिखा कि डाइव लगाने के दौरान पंत की उंगली मुड़ गई और इस वजह से वो काफी तकलीफ में दिखे.

पंत की चोट पर BCCI की तरफ से बयान जारी किया गया है. जिसमें कहा गया,

पंत के बाएं हाथ की इंडेक्स फिंगर में चोट लगी है. इस वक्त उनका इलाज किया जा रहा है और वो मेडिकल टीम की निगरानी में हैं.

ये भी पढ़ें: किसे पता था नितीश रेड्डी वो कमाल कर जाएंगे जो 19 साल पहले इरफान ने किया था!

इसके बाद डॉक्टर मैदान पर पहुंचे और उन्होंने पंत को मैजिक स्प्रे लगाया. पंत ने इसके बाद फिर से विकेटकीपिंग शुरू की. उन्होंने ओवर की बची पांच गेंदों पर कीपिंग की. हालांकि इस दौरान वो सहज नहीं दिखे. इसी कारण ओवर खत्म होते ही पंत को मैदान से बाहर जाना पड़ा.

पंत के इस तरह से मैदान से बाहर जाने से फैन्स की चिंता बढ़ गई है. क्योंकि पंत बैटिंग में भी बेहतरीन फॉर्म में रहे हैं. लीड्स टेस्ट की दोनों पारियों में पंत ने सेंचुरी लगाई थी. उन्होंने इस मैच में 134 और 118 रनों की पारी खेली थी. जबकि एजबेस्टन टेस्ट में पंत ने 25 और 65 रनों की पारी खेली थी. ऐसे में अगर पंत की चोट गंभीर होती है तो टीम इंडिया की परेशानी काफी बढ़ सकती है.

वीडियो: स्टुपिड, स्टुपिड, स्टुपिड...वाले मैच की क्यों याद दिला गए ऋषभ पंत

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement