तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन लॉर्ड्स में तनाव बढ़ गया. जब भारतीय कप्तान शुभमन गिलमैच में अंपायरों के साथ तीखी बहस करते देखे गए. दूसरी नई गेंद लेने के सिर्फ 10ओवर बाद ही गिल ड्यूक्स गेंद की हालत से नाराज दिख रहे थे. उनके विरोध के बावजूद,जब गेंद बदली गई, तो गिल फिर से भड़क गए और दावा किया कि बदली हुई गेंद 10 ओवर सेभी ज्यादा पुरानी लग रही थी. इस विवाद ने हंगामा मचा दिया. देखें वीडियो.