The Lallantop
Advertisement

किसे पता था नितीश रेड्डी वो कमाल कर जाएंगे जो 19 साल पहले इरफान ने किया था!

भारतीय टीम ने भले ही एजबेस्टन टेस्ट जीत लिया हो, लेकिन इस मैच में नितीश रेड्डी के प्रदर्शन को लेकर सवाल उठाया गया था. उन्हें लॉर्ड्स टेस्ट बाहर करने की बात भी की जा रही थी.

Advertisement
NITISH KUMAR REDDY, leeds test, cricket news
नितीश कुमार रेड्डी को लीड्स टेस्ट में मौका नहीं मिला था. (Photos-PTI)
pic
रिया कसाना
10 जुलाई 2025 (Published: 07:25 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एजबेस्टन में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया. लॉर्ड्स में इंग्लैंड की टीम आकाशदीप, मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की तैयारी करके आई थी, हालांकि उनके ओपनर्स को एक ही ओवर में पवेलियन भेजना का कारनामा ऐसे खिलाड़ी ने किया, जिनके बारे में उन्होंने शायद ही पहले कभी सोचा होगा. हम बात कर रहे हैं ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी की (Nitish Kumar Reddy). 

एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. ओपनर बेन डकेट और जैक क्रॉली सधी हुई बल्लेबाजी कर रहे थे. कप्तान शुभमन गिल ने पहले 13 ओवर जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप और मोहम्मद सिराज से गेंदबाजी कराई. इसके बाद 14वां ओवर डालने के लिए उन्होंने नितीश रेड्डी को गेंद थमाई. और उन्होंने कमाल कर दिया.

रेड्डी ने एक ही ओवर में झटके 2 विकेट

रेड्डी की पहली गेंद पर कोई रन नहीं आया. दूसरी गेंद पर बेन डकेट ने चौका लगाया.  तीसरी गेंद पर बेन डकेट पुल करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन गेंद विकेटकीपर पंत के हाथों में गई. भारत को 43 रन के स्कोर रन पर पहली सफलता मिली. इसके बाद ओवर की ओवर की आखिरी गेंद पर जैक क्रॉली भी पंत को ही कैच थमा बैठे. एक ही ओवर में इंग्लैंड ने अपने दोनों ओपनर्स का विकेट खो दिया. ये भारत के लिए शानदार शुरुआत थी.

इरफान पठान की बराबरी की

नितीश रेड्डी ने इसके साथ इरफान पठान के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की. साल 2002 के बाद से केवल दो ही ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पारी के अपने पहले ओवर में ही दो विकेट हासिल किए. इरफान पठान ने 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ कराची में ऐसा किया. वहीं अब 2025 में रेड्डी ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में ऐसा किया.

सोशल मीडिया पर इसे लेकर कई रिएक्शन सामने आ रहे हैं.  एक यूजर ने लिखा, 

NKR का गॉड मोड एक्टिवेट हो गया है. 

एक अन्यू यूजर ने लिखा, 

एक ऐसा खिलाड़ी जिससे किसी ने उम्मीद न की हो, वो आए छा जाए. नितीश कुमार रेड्डी ऐसे ही खिलाड़ी हैं. 

आईपीएल फ्रैंचाइजी मुंबई इंडियंस ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 

नितीश कुमार रेड्डी इंग्लैंड के सेलेबस से बाहर थे. 

 

नितीश रेड्डी के प्रदर्शन पर उठा था सवाल

बताते चलें कि भारतीय टीम भले ही एजबेस्टन टेस्ट जीत लिया हो, लेकिन इस मैच में नितीश रेड्डी के प्रदर्शन को लेकर सवाल उठाया गया था. लोगों का कहना था कि ये खिलाड़ी न तो बल्ले से कुछ खास कर पा रहा है न ही गेंद से . ऐसे में लॉर्ड्स टेस्ट के लिए टीम में उनकी जगह नहीं बनती है. हालांकि कप्तान शुभमन गिल ने नितीश पर अपना भरोसा कायम रखा और इस खिलाड़ी ने कप्तान को निराश नहीं किया. 

वीडियो: वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड में जो धमाल किया है, दूसरा कोई ना कर सका!

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement