टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या के मामले में कुछ नई बातें सामने आई हैं. मुख्यआरोपी और राधिका के पिता दीपक यादव की संपत्ति और वित्तीय मामलों को लेकर उनकेपरिजन ने कई दावे किए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपक की एक महीने की कमाई 15 से 17लाख है. साथ ही उनका एक आलीशान फार्म हाउस भी बताया जा रहा है. क्या पता चला? देखिएवीडियो.