The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Rinku Singh Jumped many places in Latest ICC T20I Batting Rankings after IND vs SA 2nd T20I

रिंकू ने शीशा तोड़, ICC रैंकिंग्स में भी फोड़ डाला!

Rinku Singh ने लगाई बहुत लंबी छलांग. जी हां, सत्य बात है. साउथ अफ़्रीका के खिलाफ़ मंगलवार, 12 दिसंबर को शीशा फोड़ने के बाद रिंकू ने ICC रैंकिंग्स में भी फोड़ दिया है.

Advertisement
Rinku Singh
रिंकू सिंह ने कमाल कर दिया (फ़ाइल फ़ोटो)
pic
सूरज पांडेय
13 दिसंबर 2023 (Published: 08:19 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Rinku Singh ने लगाई बहुत लंबी छलांग. जी हां, सत्य बात है. साउथ अफ़्रीका के खिलाफ़ मंगलवार, 12 दिसंबर को शीशा फोड़ने के बाद रिंकू ने ICC रैंकिंग्स में भी फोड़ दिया है. रिंकू ने बुधवार, 13 दिसंबर को आई T20I रैंकिंग्स में 46 स्थानों की छलांग लगाई है. रिंकू ने यह छलांग अपनी पहली T20I हाफ सेंचुरी के बाद लगाई.

इससे पहले, साउथ अफ़्रीका ने टॉस जीत भारत को पहले बैटिंग का न्यौता दिया. भारत के दोनों ओपनर्स खाता नहीं खोल पाए. टीम ने सिर्फ़ 55 के टोटल पर तीन विकेट गंवा दिए. इसके बाद रिंकू ने कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर 70 रन की पार्टरनशिप की. इसी के दम पर भारत 180 के टोटल पर पहुंच पाया था. ये साझेदारी टीम इंडिया को मैच नहीं जिता पाई. लेकिन इसके दम पर इन दोनों ने ही खूब सारे पॉइंट्स कमा लिए.

यह भी पढ़ें: जलवा-ए-रिंकू सिंह, मारा ऐसा छक्का कि टूट गया शीशा और दिग्गज बोल पड़े…

सूर्यकुमार यादव ने टॉप पर अपनी पोजिशन और मजबूत कर ली. अब उनके नाम 865 रेटिंग पॉइंट्स हैं. दूसरे नंबर पर मौजूद रिज़वान, सूर्या से 78 पॉइंट्स पीछे हैं. जबकि रिंकू ने 59वीं पोजिशन पर कब्जा जमा लिया है. पिछली रैंकिंग में वह टॉप 100 से भी बाहर थे. मैच में नंबर तीन पर खेले तिलक वर्मा दस स्थान ऊपर आकर 55वें नंबर पर पहुंच गए हैं.

साउथ अफ़्रीकी प्लेयर्स को भी ताजा रैंकिंग्स में फायदा हुआ है. सिर्फ़ 27 गेंदों पर 49 रन बनाने वाले रीज़ा हेंड्रिक्स एक स्थान ऊपर आकर नंबर आठ पर पहुंच गए हैं. जबकि बोलर्स की बात करें तो इस मैच में ना खेले रवि बिश्नोई नंबर एक पर कायम हैं. उनके साथ यहां राशिद खान भी बैठे हैं. साउथ अफ़्रीकी बोलर तबरेज़ शम्सी दो स्थानों की छलांग लगाकर नंबर दस पर आ गए हैं.

रिंकू ने इस मैच में कमाल की बैटिंग की थी. उन्होंने दो लंबे छक्के जड़े. इनमें से एक छक्के ने तो मीडिया बॉक्स का शीशा भी तोड़ डाला. ये घटना खूब चर्चा में रही. मैच के बाद रिंकू ने इसके लिए माफी भी मांगी. कप्तान सूर्यकुमार से बात करते हुए रिंकू बोले,

‘मैंने जब शॉट मारा तो मुझे नहीं पता चला कि गेंद से शीशा टूट गया है. जब आपने आकर बताया तब इसके बारे में मुझे पता चला. इसके लिए मैं सॉरी बोलता हूं.’

यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव बने सुपरफ़ास्ट, टूट गया कोहली का सालों पुराना रिकॉर्ड!

रिंकू ने इसी बातचीत में ये भी बताया कि उनकी कप्तान सूर्यकुमार से क्या बात हुई थी. वह बोले,

‘जब मैं बैटिंग के लिए उतरा, तब विकेट थोड़ा मुश्किल था. सेट होने के बाद मैंने अपने शॉट खेले. सूर्या भाई से जब मैंने इसके बारे में बात की, तो उन्होंने कहा कि जैसे अभी तक खेलते रहे हो, वैसे ही खेलो. उन्होंने मुझे कहा कि मैं शांत रहकर अपना नेचुरल गेम खेलूं. मैंने ठीक वैसा ही किया. और ये कारगर भी रहा.'

बता दें कि रिंकू ने इस मैच में 39 गेंदों पर 68 रन बनाए. यह T20I में उनका हाईएस्ट स्कोर है. सीरीज़ का अगला मैच, गुरुवार 14 दिसंबर को खेला जाएगा.

वीडियो: रिंकू सिंह की बैटिंग मैच नहीं जिता पाई लेकिन सिक्स ने सबको चौंका दिया

Advertisement