रिंकू के छक्कों पर पिता बोले- मैंने साथ नहीं दिया, पर उसने मेरा सीना चौड़ा कर दिया!
रिंकू के मां-पिता ने जो कहा, वो खुश कर देगा! भाई को तो विश्वास नहीं हुआ....

रिंकू सिंह अपने पांच छक्कों के चलते छाए हुए हैं. सोशल मीडिया से लेकर न्यूज तक, हर तरफ बस रिंकू सिंह के चर्चे हैं. तमाम लोग उनको बधाई दे रहे हैं. अब उनके परिवार का रिएक्शन भी सामने आया है (Rinku Singh Family Reaction). रिंकू के पिता ने बताया कि एक वक्त पर वो रिंकू को क्रिकेट खेलने से मना करते थे. रिंकू के बड़े भाई बताते हैं कि उन्हें कल वाला मैच देखकर विश्वास ही नहीं हुआ.
आजतक के साथ बातचीत में रिंकू के पिता, खान चंद ने बताया-
आज मैं बहुत खुश हूं कि रिंकू ने अपनी टीम को मैच जिताया. हमारी यही ख्वाहिश है कि रिंकू और रन बनाकर भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेले. एक समय पर रिंकू मेरे साथ काम करता था. उसने झाड़ू पोछा लगाने का भी काम किया.
नौवीं क्लास में फेल हो चुके रिंकू पढ़ाई में बहुत अच्छे नहीं थे. उन्हें पता था कि उनकी किस्मत क्रिकेट से ही पलट सकती है. ऐसे में उन्होंने पूरा ध्यान इसी पर लगा दिया. पिता बताते हैं-
उसका पढ़ने लिखने में ध्यान कम था तो मैं उसे क्रिकेट खेलने से मना करता था. सब लोग कहते थे कि आपका बेटा बहुत अच्छा खेलता है. तब मैंने उसे बोला कि तुझे काम करने की जरूरत नहीं. तू क्रिकेट खेल. आज मेरा सीना गर्व से चौड़ा हो गया है. मैंने रिंकू का कोई साथ नहीं दिया. रिंकू ने हमेशा मेरा साथ दिया है.
रिंकू की पारी को लेकर उनकी मां बीना देवी ने कहा-
मैं यही चाहूंगी कि वो इसी तरह आगे बढ़ता रहे. मुझे बहुत खुशी है. मैं चाहती हूं कि वो इंडिया के लिए खेले.
रिंकू के भाई मुकुल कहते हैं-
बहुत खुशी हो रही है. मुझे पता था कि वो इस मुकाम पर पहुंचेगा. मैं ही उसे कोचिंग सेंटर में झाड़ू पोछा के काम के लिए ले गया था. लेकिन उसने काम करने से मना कर दिया था. उसे मैच ही खेलना था.
रिंकू IPL 2018 से ही KKR के साथ हैं. टीम हर बार उन्हें रीटेन कर रही है. लेकिन उनके आंकड़े बहुत अच्छे नहीं थे. फिर IPL 2022 में उन्होंने दिखाया कि वो बेहतरीन फिनिशर बन सकते हैं. और अब IPL 2023 में मैदान पर उनके जलवे हर कोई देख ही रहा है.
वीडियो: रिंकू की कहानी जिसने आखिरी ओवर में केकेआर को जीत दिला दी!