The Lallantop
Advertisement

फ्रंट फुट, स्टांस और डिफेंस...केएल राहुल पर रवि शास्त्री का ये बयान सुनकर अच्छा लगेगा

केएल राहुल ने एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज के तीनों मैच में ओपनिंग की है. तीन मैचों में 62.50 के औसत से 375 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से दो शतक और एक अर्धशतक निकले हैं.

Advertisement
kL Rahul, cricket news, sports news
इंग्लैंड में केएल राहुल का बल्ला जमकर बोल रहा है. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
19 जुलाई 2025 (Published: 08:13 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल (Kl Rahul) ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी काबिलियत पर तो किसी को शक नहीं है. लेकिन उनके प्रदर्शन पर अक्सर सवाल उठते हैं. इंग्लैंड दौरे पर उनका बल्ला चल रहा है और उनकी तकनीक की भी काफी तारीफ हो रहा है. भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने उनके प्रदर्शन में आए सुधार पर विस्तार से बात की है.

राहुल की प्रतिभा पर किसी को नहीं है शक

ICC रिव्यू के एपिसोड में शास्त्री ने राहुल की प्रतिभा की तारीफ करते हुए कहा,

मुझे लगता है कि दुनिया में एक भी ऐसा इंसान नहीं था जिसने केएल राहुल की क्षमता को नकारा हो और कहा हो कि वो प्रतिभाशाली नहीं है. लोगों को इस बात से चिढ़ थी कि इतनी प्रतिभा के बावजूद, वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा था. और इस सीरीज़ में, आप राहुल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देख रहे हैं. मैं देख रहा हूं कि उसने अपने फ्रंट फुट, अपने स्टांस और डिफेंस में थोड़ा बदलाव किया है. 

राहुल को लेकर शास्त्री का बड़ा बयान

शास्त्री ने कहा कि आने वाले सालों में राहुल कई शतक लगाएंगे. उन्होंने कहा, 

वह तकनीकी रूप से मजबूत हैं और किसी भी अन्य खिलाड़ी जितने ही अच्छे हैं. खासकर, सीरीज में गेंद ज़्यादा मूव नहीं हुई है, लेकिन जब मूव हुई है, तो उनके पास उस मूवमेंट को संभालने के लिए गेम है. वह अपने पीक पर हैं. उन्हें अगले तीन-चार सालों का पूरा फ़ायदा उठाना होगा. मुझे लगता है कि वह बहुत शतक लगाएंगे क्योंकि वह भारत में भी काफी क्रिकेट खेल रहे हैं. उनका औसत 50 के पास होना चाहिए. 

यह भी पढ़ें - केन विलियमसन ने शुभमन की कप्तानी के फैन हुए, बोले- 'उम्र से ज्यादा समझदार हैं' 

राहुल अभी तक 61 टेस्ट में 35.3 की औसत से 3632 रन बना चुके हैं जिसमें 10 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं.  इस सीरीज की बात करें तो उन्होंने यहां तीनों मैच में ओपनिंग की है. तीन मैचों में 62.50 के औसत से 375 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से दो शतक और एक अर्धशतक हैं. राहुल सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में चौथे स्थान पर हैं. उनसे आगे शुभमन गिल, ऋषभ पंत और जैमी स्मिथ हैं. 

वीडियो: केएल राहुल-रिषभ पंत ने खेली बेहतरीन पारियां, टीम इंडिया अंग्रेजों पर ऐसे हुई हावी

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement