The Lallantop
Advertisement

केन विलियमसन शुभमन की कप्तानी के फैन हुए, बोले- 'उम्र से ज्यादा समझदार हैं'

कप्तानी की ज़िम्मेदारी संभालने के बाद से गिल शानदार फॉर्म में हैं. तीन टेस्ट के बाद वो सीरीज में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, उन्होंने तीन मैचों में 607 रन बनाए हैं. वो टीम को अपनी कप्तानी में एक मैच जिता भी चुके हैं.

Advertisement
shubman gill, rohit sharma, ind vs eng
रोहित शर्मा के टेस्ट संन्यास के बाद शुभमन गिल को इस फॉर्मेट का कप्तान बनाया गया. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
19 जुलाई 2025 (Updated: 20 जुलाई 2025, 11:29 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

शुभमन गिल के लिए कप्तानी के सफर की शुरुआत आसान नहीं रही है. उनकी सबसे पहली परीक्षा ही इंग्लैंड का दौरा है. उनकी कप्तानी में भले ही फिलहाल भारत 1-2 से पिछड़ रहा है लेकिन जिस तरह युवा टीम ने इंग्लैंड को टक्कर दी है, उसकी तारीफ की जानी चाहिए.  न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन तो गिल की कप्तानी के मुरीद हो गए हैं. विलियमसन ने गिल की जमकर तारीफ की है और उम्मीद जताई है कि भारतीय कप्तान शानदार लीडर बनेंगे.

उम्र से ज्यादा समझदार हैं शुभमन गिल

केन विलियमसन टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा,

उन्होंने शानदार तरीके से कप्तानी की शुरुआत की है. है ना? मुझे हमेशा से लगता था कि शुभमन के लिए कप्तानी अच्छी है. मुझे पता है कि फ्रैंचाइजी के लिए कप्तानी करना थोड़ा अलग होता है. फ्रैंचाइजी छोटा प्रोजेक्ट है लेकिन देश की कप्तानी करना बहुत बड़ी बात है. शुभमन अपनी उम्र से कहीं ज़्यादा समझदार हैं.

विलियमसन के मुताबिक फिलहाल परिणाम भले ही गिल के पक्ष में न हो लेकिन आने वाले समय में वो एक शानदार लीडर होंगे. विलियमसन ने कहा,

जब मुझे पता चला कि शुभमन को कप्तानी मिल रही है तो मेरे लिए कोई आश्चर्य की बात नहीं थी. लेकिन इस खिलाड़ी की काबालियत शानदार है. वह पूरी तरह से वर्ल्ड क्लास हैं. गिल की कप्तानी को देखना, जिस तरह उन्होंने ड्यूक्स के साथ समय-समय पर चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में, दबदबा बनाया है, वह अद्भुत है. उन्हें यहां कई अहम सबक सीखने को मिलेंगे. 

मैनचेस्टर है गिल की असली चुनौती

हालांकि, इंडिया के पूर्व कोच ग्रेग चैपल फिलहाल गिल की कप्तानी से पूरी तरह प्रभावित नहीं है. उन्होंने मैनचेस्टर टेस्ट को शुभमन गिल के लिए असली चुनौती बताया है. उन्होंने ESPN क्रिकइंफो में अपने कॉलम में लिखा,

भारतीय टीम अब इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैच की तैयारी कर रही है. ऐसे में अब सभी की नज़रें उनके 25 साल के कप्तान शुभमन गिल पर टिकी हैं. एक प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी के रूप में उन्होंने बल्लेबाजी में कमाल का प्रदर्शन किया है और लीडरशिप की क्षमता भी दिखाई है, लेकिन उनकी असली परीक्षा अब होगी. यह वो मौका है जो टेस्ट कप्तान के रूप में उनकी दिशा तय करेगा.’

अपनी बात जारी रखते हुए चैपल ने आगे लिखा, 

 गिल को यह दिखाना होगा कि वह भारत को किस तरह की टीम बनना चाहते हैं. कप्तान न केवल अपनी बातों से बल्कि अपने प्रदर्शन और स्पष्ट मानदंडों से टीम के अंदर माहौल तय करता है. भारत एक बार फिर खराब फील्डिंग वाली टीम बनने का जोखिम नहीं उठा सकता. बेस्ट टीमें मैदान पर शानदार होती हैं. वो आसानी से रन नहीं देतीं और न मौके नहीं गंवातीं.

कप्तानी की ज़िम्मेदारी संभालने के बाद से गिल शानदार फॉर्म में हैं और अब तक सीरीज में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, उन्होंने तीन मैचों में 607 रन बनाए हैं. उन्होंने सीरीज की शुरुआत लीड्स में पहले टेस्ट में 147 रनों की शानदार पारी के साथ की. इसके बाद एजबेस्टन, में पहली पारी में 269 और दूसरी पारी में 161 रन बनाए. हालांकि लॉर्ड्स में उनका बल्ला नहीं चला. पहली पारी 16 और दूसरी पारी में 6 रन बनाए. 

भारत श्रृंखला में 1-2 से पीछे है. सीरीज का चौथा मैच मैनचेस्टर में खेला जाएगा. शुभमन गिल अब सीरीज में बराबरी करने की उम्मीद के साथ उतरेंगे. टीम की जीत के लिए उनका बल्ले से प्रदर्शन करना भी अहम है.  

वीडियो: जसप्रीत बुमराह को लेकर इंग्लैंड के खिलाड़ी ने जो कहा, वह भारतीय फैंस को बुरा लग सकता है

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement