ओ तेरी! पृथ्वी शॉ के बल्ले पर ये किसका ऑटोग्राफ दिख गया!
ना सचिन का, न दादा का, न माही का.
Advertisement

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बैटिंग करते Prithvi Shaw और साथ में उनके बैट पर दिखता ऑटोग्राफ (बैट की फोटो BCCI से साभार)
सुपर लीग ग्रुप B के इस मैच में मुंबई को हर हाल में जीतना ही था. और शॉ के साथ श्रेयर अय्यर और सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन बैटिंग कर 20 ओवर्स के इस मैच में मुंबई का टोटल 243 पर पहुंचा दिया. जवाब में खेलने उतरी पंजाब की टीम अच्छी शुरुआत के बावजूद 221 रन ही बना पाई और मैच गंवा दिया. पंजाब के लिए शुभमन गिल ने 78 रन की पारी खेली.Whose autograph is this on @PrithviShaw's bat? #PUNvMUM @paytm #MushtaqAliT20 #SuperLeague pic.twitter.com/ATdEKXUJ5K
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) November 27, 2019
WATCH: @PrithviShaw’s 27-ball 53 gives Mumbai a quickfire start against Punjab. https://t.co/Hy6v8fO0fJ#PUNvMUM @paytm #MushtaqAliT20 #SuperLeague pic.twitter.com/01YWbnpqJQ — BCCI Domestic (@BCCIdomestic) November 27, 2019इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले शॉ ने भारत के लिए दो टेस्ट भी खेले हैं. उन्होंने इन दो टेस्ट मैचों की तीन पारियों में 237 रन बनाए हैं जिसमें डेब्यू पर जड़ी गई सेंचुरी भी शामिल है. बैन से पहले शॉ को ऑस्ट्रेलिया टूर पर चोट भी लगी थी जिसके चलते वह लंबे वक्त तक क्रिकेट से बाहर रहे थे. बीते साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया टूर पर एक प्रैक्टिस मैच के दौरान शॉ चोटिल हो गए थे. जिसके बाद मयंक अग्रवाल को मौका मिला और मयंक ने उसका बेहतरीन फायदा भी उठाया. उस सीरीज के बाद मयंक लगातार अच्छा खेल रहे हैं और टेस्ट क्रिकेट में ओपनर की पोजीशन पर कब्जा कर लिया है. अब देखना होगा कि शॉ टेस्ट टीम में कैसे वापसी करते हैं.
पूरी दुनिया में बेस्ट हैं इंडियन पेसर्स, कोई नहीं है टक्कर में