The Lallantop
Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले कंगारुओं को तगड़ा झटका, बाहर हो सकते हैं दो स्टार

Champions Trophy: टीम अपने नए कप्तान पर विचार कर रही है. स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड दो विकल्प हैं, जिन्हें ये जिम्मेदारी दी जा सकती है.

Advertisement
Pat Cummins, Josh Hazlewood in doubt for Champions Trophy
मैकडॉनल्ड के अनुसार पैट कमिंस की ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फिट होने की "बहुत कम संभावना" है. (फोटो- PTI)
pic
प्रशांत सिंह
5 फ़रवरी 2025 (Updated: 5 फ़रवरी 2025, 05:46 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Champions Trophy 2025. टूर्नामेंट शुरू होने में सिर्फ दो हफ्ते का समय बचा है. सभी टीम्स अपने-अपने कॉम्बिनेशन बैठाने में लगी हैं. टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया के पेसर जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर सवाल खड़े हो रहे हैं. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम को Champions Trophy से पहले दो बड़े झटके लग सकते हैं. रिपोर्ट्स हैं कि टीम के कप्तान पैट कमिंस और पेसर जॉस हेजलवुड चोट के चलते टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.

ऑस्ट्रेलिया की टीम को लेकर हेड कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने अपडेट्स शेयर किए हैं. मैकडॉनल्ड के अनुसार पैट कमिंस की ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फिट होने की "बहुत कम संभावना" है. जबकि जोश हेजलवुड की फिटनेस को लेकर भी संदेह है. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक कमिंस और हेजलवुड दोनों को ऑस्ट्रेलिया के 15 मेंबर स्क्वॉड में शामिल किया गया था. कमिंस को डेजिग्नेटेड कप्तान भी बनाया गया था. लेकिन दोनों की चोट की चिंताओं ने उनके सेलेक्शन को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं.

मैकडॉनल्ड ने SEN रेडियो से कहा,

"पैट कमिंस का खेलना बहुत मुश्किल है. ये चिंताजनक बात है. जॉस हेजलवुड भी इस समय संघर्ष कर रहे हैं. अगले कुछ दिनों में मेडिकल रिपोर्ट सामने आएगी. तब हम इस बात को सुनिश्चित कर पाएंगे और सभी को इसके बारे में बता पाएंगे.”

बता दें कि कमिंस टीम के साथ श्रीलंका भी नहीं गए थे. वो अपने दूसरे बच्चे के जन्म की वजह से सीरीज पर नहीं गए. भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान उन्हें टखने में चोट भी लगी थी. दूसरी तरफ हेजलवुड को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान साइड स्ट्रेन का सामना करना पड़ा था. बाद में काफ़ में खिंचाव के कारण उन्हें सीरीज से बाहर कर दिया गया था. मैकडॉनल्ड ने बताया,

“फिलहाल पैट कमिंस ने किसी भी तरह की बॉलिंग शुरू नहीं की है, इसलिए उनका खेलना लगभग असंभव है. इसका मतलब है कि हमें दूसरे कप्तान की तलाश करनी होगी. ये फैसला अगले कुछ दिनोें में लिया जाएगा.”

टीम कप्तान की तलाश में 

ऑस्ट्रेलियाई टीम के ऑलराउंडर मिचेल मार्श पहले ही इंजरी के कारण टीम से बाहर हो गए थे. वो लोअर बैक पेन की वजह से बाहर हुए हैं. इस वजह से टीम के अगले कप्तान को लेकर सवाल उठ रहे हैं. स्टीव स्मिथ श्रीलंका में टेस्ट टीम की कमान संभाल रहे हैं. उनके अलावा ट्रैविस हेड कप्तान कमिंस की जगह के लिए लाइन में हैं. मैकडॉनल्ड ने बताया,

"स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड दो विकल्प हैं जिनके बारे में हम विचार कर रहे हैं. स्टीव ने श्रीलंका में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन किया है."

बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम श्रीलंका में दो वनडे मैचों की सीरीज भी खेलेगी. इसके बाद टीम 22 फरवरी को लाहौर में इंग्लैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी का अपना पहला मैच खेलने के लिए पाकिस्तान जाएगी.

वीडियो: पाकिस्तान नहीं जाएंगे Rohit Sharma , नहीं होगा कप्तानों का फोटोशूट

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement