पेरिस ओलंपिक का शानदार समापन, टॉम क्रूज से लेकर दिग्गज कलाकारों ने किया परफॉर्म
Paris olympics 2024 का समापन हो गया. पेरिस में 2 मेडल जीतने वालीं मनु भाकर और हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश क्लोजिंग सेरेमनी में भारत के फ्लैगबियरर रहे. दोनों खिलाड़ियों ने भारत का तिरंगा थामा.
.webp?width=210)
पेरिस में 26 जुलाई से शुरू हुए खेलों के 'महाकुंभ' ओलंपिक्स 2024 का समापन हो गया. ओलंपिक्स क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन 11 और 12 अगस्त की दरम्यानी रात पेरिस के ‘स्टेड डी फ्रांस’ स्टेडियम में हुआ. क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान हॉलीवुड के कई बड़े सितारे परफॉर्म करते नजर आए. मिशन इम्पॉसिबल फेम टॉम क्रूज, एकेडमी अवार्ड विजेता सिंगर बिली आयरिश, फेमस रॉक बैंड चिली पेपर्स और अमेरिकी संगीतकार और 'HER' नाम से मशहूर गैंब्रिएला सरमिएंटो विल्सन समेत कई कलाकारों ने अपनी परफॉर्मेंस से समां बांध दिया.
क्लोजिंग सेरेमनी में टॉम क्रूज का जलवापेरिस ओलंपिक्स की क्लोजिंग सेरेमनी में टॉम क्रूज ने अपने स्टंट के साथ ग्रैंड इंट्री ली. ब्राउन कलर की लेदर जैकेट और ग्लव्स पहने मिशन इम्पॉसिबल फेम स्टार जब स्टेडियम में उतरे तो दर्शक खुशी से झूम उठे. उस वक्त उनकी हमवतन HER गिटार पर प्रस्तुति दे रही थीं. टॉम क्रूज ने स्टेडियम की छत से रस्सी के सहारे उतरते हुए एंट्री मारी. उन्होंने लगभग 50 मीटर रैपलिंग करके स्टेडियम में एंट्री ली. क्रूज जैसे ही स्टेडियम में उतरे एथलीटों की भीड़ ने उन्हें घेर लिया.
इस दौरान पेरिस में 2 मेडल जीतने वालीं मनु भाकर और हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश क्लोजिंग सेरेमनी में नजर आए. दोनों भारत के फ्लैगबियरर रहे. दोनों खिलाड़ियों ने भारत का तिरंगा थामा.
इसके बाद उनका एक प्री रिकॉर्डेड वीडियो दिखाया गया. जिसमें वे अमेरिकी जिम्नास्ट सिमोन बाइल्स और लॉस एंजिल्स के मेयर से ओलंपिक्स फ्लैग लेते हैं. और बाइक से चले जाते हैं. फिर अगले ही सीन में उन्होंने एक प्लेन से फ्लैग के साथ जंप किया. और लॉस एंजिल्स में उतरे. टॉम क्रूज को ओलंपिक्स फ्लैग लेकर अमेरिका जाते हुए दिखाया गया. क्योंकि अगला ओलंपिक्स अमेरिका के लॉस एंजिल्स में होना है.
क्लोजिंग सेरेमनी में और क्या-क्या हुआपेरिस ओलंपिक्स की क्लोजिंग सेरेमनी तीन घंटे तक चली. सेरेमनी की शुरुआत फ्रांसीसी गायक जाहो डी सागाजान ने फ्रंच गीत के साथ की. फिर बेल्जियम की पॉप सिंगर एंजले वान वीक ने अपनी परफॉर्मेंस दी. इसके अलावा लाइट शो का आयोजन किया गया. जिसमें फ्रांस के 280 कलाकारों ने परफॉर्म किया. फ्रांस के बैंड ‘फिनिक्स’ की परफॉर्मेंस में एंजेले, कमिस्की और रैपर वनाडा ने भी परफॉर्म किया. फिर पांच बार की ग्रैमी विजेता HER ने लॉस एंजिल्स ओलंपिक्स 2028 के हैंडओवर के लिए अमेरिका का नेशनल एंथम गाया.
‘गोल्डेन वॉयजर’ से दिखा ओलंपिक्स इतिहासक्लोजिंग सेरेमनी में एक वक्त अचानक स्टेडियम में अंधेरा छा गया. इसके बाद लाइट शो शुरू हुआ. लाइट शो की थीम 'गोल्डेन वॉयजर' थी. शो में एक कहानी दिखाई गई. जिसमें एक ट्रैवलर 'गोल्डेन मैन' जिसका सारा शरीर सोने का बना हुआ है. वह दुनिया की सैर पर निकलता है. और ग्रीस पहुंचता है. जहां साल 1896 में मॉडर्न ओलंपिक गेम्स की शुरुआत हुई थी.
ये भी पढ़ें - पेरिस ओलंपिक्स में भारत से जुड़े बड़े विवाद, एक ने तो देश को शर्मसार कर दिया!
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक्स समिति (IOC) के अध्यक्ष थॉमस बाख ने पेरिस में आयोजित ओलंपिक्स खेलों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि शुरू से अंत तक ये ओलंपिक गेम्स शानदार था. खेलों ने हमें दिखाया कि हम इंसान क्या हासिल करने में सक्षम हैं. भले ही आपके देश युद्ध और संघर्ष से विभाजित हों, लेकिन आपने एक-दूसरे को गले लगाया. और एक-दूसरे का सम्मान किया. सभी के लिए एक बेहतर दुनिया में विश्वास दिलाने के लिए आपका धन्यवाद.
वीडियो: माता-पिता को खोने के बाद भी नहीं टूटा हौसला, अब अमन सहरावत ने पेरिस ओलंपिक्स में गाड़ा लट्ठ!