जब 150 डॉलर लेकर घूमते कुल्टर नाइल को मुंबई ने 4.5 लाख डॉलर पकड़ा दिए
कमाल की है ये कहानी.
नाथन कुल्टर नाइल मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा के साथ (PTI)
लल्लनटॉप
21 सितंबर 2021 (Updated: 21 सितंबर 2021, 09:13 PM IST)
IPL 2021 का दूसरा लेग शुरू हो चुका है. एक बार फिर से आठ टीमें चैंपियन बनने की रेस में उतर चुकी हैं. IPL की लोकप्रियता पूरी दुनिया में है. लोग हर मैच को बड़े चाव से देखते हैं. और उतना ही इंट्रेस्ट उन्हें पर्दे के पीछे की कहानियों में होता है. और ये कहानियां भारतीय क्रिकेटर्स के साथ विदेशी क्रिकेटर्स से भी जुड़ी होती हैं.
अब इन कहानियों में एक और कहानी शामिल हो गई है. कहानी है ऑस्ट्रेलियन पेसर नाथन कुल्टर नाइल की. बात साल 2013 की है. ऑस्ट्रेलिया के फास्ट बोलर नाथन कुल्टर नाइल बेहद परेशान थे. ऑस्ट्रेलिया के पर्थ मे जन्मे नाथन 2013 से पहले उभरते प्लेयर्स में से एक माने जाते थे. लेकिन अभी तक उनके नाम कोई बड़ी उपलब्धि नहीं थी. और उनकी जेब की हालत भी पंचर थी.
और तभी कुछ ऐसा हुआ कि नाथन की किस्मत ही बदल गई. साल 2013 के फरवरी महीने की बात है. नाथन ब्रिस्बेन के एक होटल मे डिनर के लिए गए थे. उस वक्त उनके बैंक अकाउंट में महज 150 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर्स थे. ऑस्ट्रेलिया मे रात का समय यानि भारत में दोपहर चमकी हुई थी. बेंगलुरु में IPL 2013 के लिए खिलाड़ियों की बोली लग रही थी.
# Nathan Coulter Nile
और बोली लगने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में एक नाम नाथन का भी था. नाथन ने बिग बैश लीग में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन उन्हें IPL में बिकने की उम्मीद नहीं थी. उन्होंने बस अपना नाम नीलामी में दे दिया था. और फिर कमाल हो गया. जेब में 150 डॉलर लेकर घूम रहे नाथन को मुंबई इंडियंस ने 4.5 लाख डॉलर्स में खरीद लिया.
और सबसे मजे की बात ये, कि नाथन को ये बात तब पता चली जब वह अपनी जेब के 150 डॉलर से खाने का बिल चुका रहे थे. और फिर उस दिन के बाद नाथन ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. उसी साल उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिये डेब्यू भी कर लिया. वे 2019 मे हुए वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियन टीम का हिस्सा भी थे.
इस बार के IPL में नहीं खेल रहे नाथन इंडियन प्रीमियर लीग में कई टीमों के लिए भी खेल चुके हैं.